Sonbarsha Assembly Seat Profile: सहरसा की सोनबर्षा विधानसभा क्षेत्र में जदयू का दबदबा है. इस सीट पर रत्नेश सादा वर्तमान में विधायक हैं. हालांकि, हर चुनाव में जीत का प्रतिशत कम होता गया है.
Trending Photos
Sonbarsha Assembly Constituency: सोनवर्षा विधानसभा सीट सहरसा जिले में स्थित है. इस क्षेत्र को जदयू का अभेद्य गढ़ कहा जाता है. वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड (JUD) के रत्नेश सादा का दबदबा बरकरार है. यह सुरक्षित सीट, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. रत्नेश सादा की लगातार जीत इस क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और पार्टी की पकड़ को दिखाती है.
साल 2020 का चुनावी नतीजा
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सोनवर्षा सीट पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. जदयू के वर्तमान विधायक रत्नेश सादा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारणी ऋषि देव को पराजित किया था. इस चुनाव ने एक बार फिर साबित किया कि सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में रत्नेश सादा की पकड़ कितनी मजबूत है.
इस विधानसभा सीट पर कुल वोर्ट की संख्या
सोनवर्षा विधानसभा में कुल 3 लाख 18 हजार 427 पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 64 हजार 824 पुरुष मतदाता हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 595 हैं. वहीं, अन्य में 4 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. यह आंकड़े इस बात पर नजर डालते हैं कि पुरुष वोटर्स का अनुपात महिला मतदाताओं से थोड़ा अधिक है. सोनवर्षा विधानसभा सुरक्षित सीट है. इसके बावजूद जातीय समीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें: सहरसा सीट पर जब RJD से लड़ी थीं आनंद मोहन की पत्नी लवली चुनाव, तब मिली थी BJP से हार
जदयू का दबदबा
ध्यान दीजिएगा कि सोनवर्षा विधानसभा सीट मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. सोनबरसा, पतरघट और बनमा ईटहरी प्रखंडों को मिलाकर यह क्षेत्र बना है. इस सीट पर साल 2010 के बाद से जदयू का कब्जा है. रत्नेश सदा ने 2010, 2015 और 2020 में लगातार 3 बार जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: JDU के गढ़ में RJD का कब्जा, इस बार किसके पक्ष में बाजपट्टी के जातीय समीकरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!