Sitamarhi News: सीतामढ़ी में जानकी मंदिर निर्माण को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल कायम है. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. सनातन धर्म से जुड़े लोग ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी पुनौरा धाम आकर्षित करने लगा है. विदेश से लौटने वाले लोग भी पुनौरा धाम की झलक पाने को बेताब दिख रहे है. इसी कड़ी में अल्लाह रक्खा नाम के व्यक्ति भी परिवार से साथ यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह दुबई से अपने घर सीतामढ़ी आए हुए हैं. उन्हें जानकारी मिली तो अपने बच्चों और पत्नी के साथ पुनौरा धाम का भ्रमण करने पहुंचे. वह काफी खुश हैं कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण कराया जा रहा है. देखें वीडियो.