Anant Singh Video: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह 7 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने जी बिहार झारखंड को इंटरव्यू दिया. इस खास बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि वह जदयू की टिकट पर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. अनंत सिंह ने कहा कि जो सीएम बनने का दावा कर रहे हैं, उनकी 15 सीट जीतने में सांस फूल जाएंगी.