RJD MP Sanjay Yadav: बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया के तहत 65 लाख नामों को हटाए जाने के मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में विपक्ष ने आज (गुरुवार, 07 अगस्त) भी संसद में हंगामा किया. इस मामले में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने साफ कहा कि वे लोग इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाएंगे.