Pawan Singh wife Jyoti Singh Video: भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि अगर मैंने जीवन में समझौता किया होता,गलत को गलत कहने की हिम्मत ना की होती, तो आज ज्योति सिंह आराम की जीवन जी रही होती. मैंने हर गलत काम का बहुत ही शक्ति से विरोध किया है जिसके कारण मैं अपने आप को स्वच्छ और ताकतवर महसूस करती हूं. मैं मानती हूं की बहुत बार मैं टूटी , रोई ,खुद को कोसा, किस्मत को कोसा, लेकिन गलत के साथ समझौता ना करना ही मेरी शक्ति रही है, और आज जब मेरे पास इतना बड़ा जन समर्थन,स्नेह और प्यार से भरा समस्त लोगों का आशीर्वाद है, तो अब कैसे मैं समझौता कर सकती हूं. मुझे कमजोर समझने की भूल न करना, मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगी, मैंने पहले भी कीमत चुकाए है आगे भी किसी भी कीमत के लिए तैयार लेकिन समझौता नहीं करूंगी. अब काराकाट के शरण में आई हूँ और यही अपना तन-मन सब समर्पण कर दूंगी.