Girlfriend-Boyfriend Video: चतरा जिले के हंटरगंज थाना परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी रचाई. पांडेपुरा की मनीषा और गेरुआ के पंकज ने सात फेरे लिए. पुलिस की पहल पर शादी हुई. परिवार की मौजूदगी में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी और पहनाई अंगूठी. शादी की इलाके में जोरदार चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट: Dharmendra Pathak