Bihar Floods: वीडियो को शुरुआत से देखिए. एक घर था, जो स्लो मोशन में गंगा की धारा में समा रहा है. यह केवल एक घर के बाढ़ के पानी में बह जाना भर नहीं है, बल्कि आम आदमी के सपनों का चूर चूर हो जाना है. बरसात में नदी विकराल रूप धारण कर लेती है और गरीबों को बेघर कर देती है. लोग रास्ते पर आ जाते हैं और अपने ही देश में टेंट के नीचे शरणार्थी बनकर रहने लगते हैं.