हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-महुआ पथ पर रंगीला चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हाइवा और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. एक खलासी के भी मौत की आशंका जताई जा रही है. आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों की टीम लगाई गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, एसडीपीओ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. इनपुट- राजेश कुमार