Bihar Flood Alert: पटना के दानापुर दियारा का 6 पंचायत में बसे लाखों की आबादी इन दिनों गंगा नदी में बड़े जलस्तर और बाढ़ के पानी से परेशान हैं. करीब 6 गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और लोग गांव से शहर की ओर भाग रहे हैं. दियारा से शहर की और रोजमर्रा का सामान लेने के लिए भी लोग जान जोखिम में डालकर नाव की सवारी कर रहे हैं. छोटी-छोटी नाव पर तकरीबन 100 से अधिक लोग बैठ जाते हैं, जिससे कई बार गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और तेज धार में नव भी बह जाती है. वहीं, दियारा वासी अपनी जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा के समान के लिए भी शहर की ओर आते हैं क्योंकि दियारा के छह पंचायत का संपर्क शहर से टूट चुका है. रिपोर्ट: इश्तेयाक खान