पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सदन में 'खेला' के बाद अब राजनैतिक खेला पुलिस स्टेशन पहुँच गया है. दरअसल कोतवाली थाने में विधायक बीमा भारती और विधायक दिलीप राय के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने डॉ संजीव और ई सुनील पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच में कोतवाली थाने की पुलिस जुट गई है.