चुनाव आयोग द्वारा बिहार के लिए स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं मैथिली ठाकुर आज औरंगाबाद पहुंचीं. मैथिली ठाकुर नगर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. मैथिली ने लोगों से 19 अप्रैल को यहां होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर कहा कि इससे हमारा लोकतंत्र और भी मजबूत होगा.