Pawan Singh wife Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की नवरात्रि पूजा की. हवन करने का वीडियो ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो को बैग्राउंड में पवन सिंह का नवरात्रि भक्ति सॉन्ग बज रहा है. भोजपुरी 'सईया जी घरे नाहीं आयो' गाना है. इस वीडियो फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं.