Vaishali Video: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष दूसरे पक्ष को जमकर मारते पीटते दिखे. परिवार वालों के साथ मारपीट होता देख महिला लोगों से मारपीट नहीं करने की अपील करते दिखीं. इसी दौरान युवक ने महिला के बीच सड़क पर पटक पटककर पिटाई कर दी. इस दौरान 7 लोग बुरी तरीके से घायल बताए जा रहे हैं. सभी का हाजीपुर के सदर अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. वहीं, मारपीट का हैरान करने वाला वीडियो आते ही महुआ थाने की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा