Bihar Politics: VIP ने कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में किया बदलाव, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2668835

Bihar Politics: VIP ने कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में किया बदलाव, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने वाल्मीकि नगर के वाल्मीकि सभागार में 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में बदलाव कर दिया है. जानकारी के मुताबकि, अब यह बैठक 10 और 11 मार्च को उसी स्थान पर होगी.

VIP ने कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में किया बदलाव
VIP ने कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में किया बदलाव

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने वाल्मीकि नगर के वाल्मीकि सभागार में 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में बदलाव कर दिया है. जानकारी के मुताबकि, अब यह बैठक 10 और 11 मार्च को उसी स्थान पर होगी. कहा गया कि जानबूझकर उसी तिथि व स्थान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया. वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना भेज दी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 65 तक हो सकती हैं लोकसभा की सीटें, इसी बात से डरे हुए हैं एमके स्टालिन

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जो पूर्व में 8 एवं 9 मार्च 2025 को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण (बेतिया), बिहार में निर्धारित थी, अब 10 और 11 मार्च 2025 को उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि दुर्भाग्यवश, सरकार में बैठे कुछ लोगों को हमारी बैठक नागवार गुजरी, और उन्होंने जानबूझकर उसी तिथि व स्थान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कार्यक्रम घोषित कर दिया, जिससे हमारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बाधित किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Bihar: मुंगेर में एक्टिव हुए पूर्व IPS शिवदीप लांडे, ‘रन फॉर सेल्फ’ की शुरुआत की

देव ज्योति ने आगे बताया कि बेतिया के डीएम द्वारा स्वीकृत हमारी बैठक की तिथि को संशोधित कर दिया गया. हालांकि इस परिवर्तन से कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस बैठक को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आपके समर्थन और दृढ़ संकल्प से हमारी एकता और शक्ति और अधिक सुदृढ़ होगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: वैशाली में 14 साल की मासूम को बेचने वाली महिला गिरफ्तार, बच्ची का हुआ था गैंगरेप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;