भारत के इस पड़ोसी देश में मचा हड़कंप, हजारों मर्दों ने चोरी से खींचीं गर्लफ्रेंड्स की न्यूड तस्वीरें, हो गईं वायरल
Advertisement
trendingNow12856429

भारत के इस पड़ोसी देश में मचा हड़कंप, हजारों मर्दों ने चोरी से खींचीं गर्लफ्रेंड्स की न्यूड तस्वीरें, हो गईं वायरल

हाल ही में चीन के अंदर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि हजारों पुरुषों ने चोरी से अपनी-अपनी प्रेमिकाओं की प्राइवेट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें चीन में प्रतिबंधित टेलीग्राम ग्रुप में शेयर की गई हैं. 

भारत के इस पड़ोसी देश में मचा हड़कंप, हजारों मर्दों ने चोरी से खींचीं गर्लफ्रेंड्स की न्यूड तस्वीरें, हो गईं वायरल

चीन के अंदर महिलाओं की पाइवेसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह हजारों पुरुषों ने अपनी गर्लफ्रेंड्स की प्राइवेट तस्वीरों को टेलीग्राम ऐप के जरिए शेयर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुरुषों ने यह काम अपनी प्रेमिकाओं की अनुमति के बगैर किया है. जैसे ही इस राज से पर्दा उठा तो लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और लोग इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

पोर्नोग्राफी पर पाबंदी के बावजूद महिलाओं को लेकर पारंपरिक सोच समाज में गहराई से जमी हुई है. यह विवाद तब और बढ़ गया जब एक चीनी यूनिवर्सिटी ने एक महिला छात्रा को 'राष्ट्रीय गरिमा को ठेस पहुंचाने' के आरोप में सस्पेंड कर दिया. दरअसल यूक्रेन के एक ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी ने उनके साथ कथित प्राइवेट वीडियो Telegram पर शेयर किए थे.

हजारों लोगों ने किया गंदा काम

Southern Daily की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला को पता चला कि उसकी कुछ प्राइवेट फोटोज, जो चोरी से खींची गई थी, उन्हें एक Telegram ग्रुप में शेयर किया गया, जिसमें 1 लाख से ज्यादा यूजर्स शामिल थे. रिपोर्ट में बताया गया कि इस ग्रुप में कई पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड, एक्स-गर्लफ्रेंड और पत्नियों की फोटोज भी साझा कर रहे थे.

VPN की मदद से चला रहे टेलीग्राम

रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की तस्वीरों वाला सबसे बड़ा ग्रुप Mask Park अब हटा दिया गया है. हालांकि कुछ छोटे-छोटे ग्रुप अभी एक्टिव हैं.दिलचस्प बात यह भी है कि टेलीग्राम ऐप भी चीन के अंदर बंद है लेकिन लोग वीपीएन की मदद से अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

FAQ:

टेलीग्राम ऐप कहां का है?
टेलीग्राम ऐप रूसी उद्यमियों पावेल और निकोलाई डुरोव द्वारा स्थापित एक मैसेजिंग ऐप है। इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है.

VPN क्या है?
VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) एक ऐसी तकनीक है जो आपके इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित और निजी बनाती है।

TAGS

Trending news

;