Chandigarh News: चंडीगढ़ के जजपा युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को विदेशी मोबाइल नंबर से धमकी मिली है. धमकी में एक वीडियो भेजा गया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर कुछ करते हुए दिखाया गया है. यह प्रतिमा डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में पिछले वर्ष स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला की याद में दिग्विजय चौटाला द्वारा स्थापित करवाई गई थी. दिग्विजय चौटाला की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रतिमा के नजदीक एक पेट्रोल पंप भी है, और पुलिस वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.