Haryana News: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 28 मार्च को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित गाने गाए थे. इन गानों पर हिंसा, गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने का आरोप है. हरियाणा सरकार पहले ही मासूम शर्मा के कई गानों पर प्रतिबंध लगा चुकी है. इस कार्यक्रम को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि 2019 में हाईकोर्ट ने ऐसे गानों वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम की इजाजत दे दी, कोर्ट ने चंडीगढ़ के डीसी, डीजीपी और पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को नोटिस जारी किया था. नोटिस के बाद मासूम शर्मा पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अब कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ गया है.