Delhi NCR News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों जैसे इको विलेज वन, लेजर पार्क अम्रपाली और राधा स्काई गार्डन की बेसमेंट में भारी जलभराव हो गया है. बेसमेंट पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूब गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. गुरुग्राम में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. राजीव चौक और सुभाष चौक के पास सर्विस लेन में पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़कों पर ट्रैफिक धीमा हो गया है और जाम लगने लगा है. निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बारिश देर शाम तक जारी रह सकती है.