Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर 37C में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर ने एक अप्रवासी मजदूर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा हुआ नजर आ रहा है. यह घटना जून माह की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा गया कि मजदूर लगातार गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन उस पर चार लोग मिलकर हमला कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी वीडियो में मजदूर के साथ मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं और मामले को दबाने की कोशिशें हो रही हैं. हलाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.