Delhi News: गाजीपुर के फुट ओवर ब्रिज की लिफ्ट का काम अधर में लटक गया है, जिससे इलाके की जनता परेशान है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर आनंद विहार मुख्य मार्ग पर बना यह फुट ओवर ब्रिज सैकड़ों लोगों के लिए सड़क पार करने का जरिया है. पहले यहां का एस्केलेटर खराब हो गया था, जिसे हटाकर लिफ्ट बनाने का काम शुरू किया गया था. लेकिन, लिफ्ट का निर्माण आधे में ही रुक गया है और कई महीनों से अधूरा पड़ा है. दोनों तरफ की लिफ्ट का काम आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. इस वजह से खासकर बच्चे और बुजुर्ग सड़क पार करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि अधूरा निर्माण होने के कारण लोग पैदल सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. वे सरकार से जल्द इस काम को पूरा करने की अपील कर रहे हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.