MCD Action: शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली नगर निगम के सामान्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने यमुनापार स्थित ब्रह्मपुरी वार्ड में सर्विस रोड पर रखे अवैध फर्नीचर को हटाया और सड़क से अतिक्रमण साफ किया. इसके साथ ही शास्त्री पार्क से खजूरी चौक तक भी अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को जब्त किया गया. जब्त किया गया सामान निगम के शाहदरा स्टोर में जमा कराया गया है. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़कें साफ और सुचारू रूप से चलने योग्य बनी रहें है.