Sonipat news: सोनीपत के गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ के जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जौली मार्ग पर हुई, जहां दो युवकों ने जवान कृष्ण को गोली मारी दी. कृष्ण पिछली सप्ताह हरिद्वार से कांवड़ लाने के दौरान गांव के युवकों से कहासुनी हुई थी. कृष्ण रात को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज में अपनी पत्नी के बच्चे के जन्म के बाद लौट रहा था.रात को जब कृष्ण गांव की तरफ आ रहा थे, तभी गांव के दो युवक अजय और निशांत उसके घर के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने अचानक कृष्ण पर गोली चला दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.