Delhi News: दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके साथ ही, कालिंदी कुंज इलाके में यमुना के पानी में सफेद झाग की मात्रा भी बढ़ गई है, जिससे नदी के प्रदूषण स्तर पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा यमुना की सफाई के दावों के बावजूद नदी की स्थिति बदतर होती जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, झाग का बनना पानी में अमोनिया और अन्य रासायनिक तत्वों की अधिकता का संकेत है, जो घरेलू और औद्योगिक अपशिष्टों के सीधे नदी में बहाए जाने से उत्पन्न होता है. हालांकि, यमुना का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण-पूर्वी जिले के एसडीएम द्वारा क्षेत्र में नावों की व्यवस्था की गई है. इस घटनाक्रम से यमुना सफाई परियोजनाओं की प्रभावशीलता पर प्रश्नचिह्न लग गया है.