Delhi News: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में आलू के दाम बहुत कम हैं, जबकि अन्य जगहों पर आलू के दाम ₹50 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. आजादपुर मंडी में आलू का भाव केवल ₹14 से ₹15 प्रति किलो है. मंडी में आलू की भरमार है और आलू मंडी से अच्छी मात्रा में बिक नहीं रहे है. इसका मुख्य कारण आलू की अधिक फसल होना बताया जा रहा है. आलू की अधिकता के कारण किसान अपनी फसल का उचित दाम नहीं पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. आलू मंडी में सड़कों और स्टालों पर बिखरा हुआ नजर आ रहा है, जो किसानों की परेशानी को दर्शाता है. आलू के इस कम दाम से किसान खासे चिंतित हैं क्योंकि उन्हें उत्पादन लागत भी निकालना मुश्किल हो रहा है. इस स्थिति में किसानों को राहत देने के लिए मंडी प्रबंधन और सरकार से कदम उठाने की उम्मीद है.