viral video : ड्रग तस्कर के स्वागत में बाकायदा कारों का काफिला निकला, दोस्तों ने डांस करने के साथ-साथ आतिशबाजी और नारेबाजी दोनों की. इस वीडियो को गौर से देखिए तब आपको समझ में आएगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि ये कौन सा सिस्टम है. जहां नशे का सौदागर खुलेआम जश्न मनाता है.
Trending Photos
DNA में अब हम अब उस सिस्टम का विश्लेषण करेंगे, जिसमें ज़मानत पर जेल से छूटा एक ड्रग्स तस्कर जश्न मनाता है. डांस करता है. सड़क जाम करता है. आप इसे सिर्फ ख़बर की तरह देखने की गलती मत कीजिएगा. क्योंकि ये एक बेहद खतरनाक ट्रेंड है. जिसके खिलाफ अगर हम और आप नहीं जागे तो भी फिर अनर्थ हो जाएगा. महाराष्ट्र के ठाणे में कामरान मोहम्मद खान नाम के ड्रग तस्करी के आरोपी ने जमानत पर जेल से छूटने के बाद रोड शो किया.
जमानत का जश्न!
उसके स्वागत में बाकायदा कारों का काफिला निकला. उसके दोस्तों ने डांस किया, आतिशबाजी की, नारेबाजी भी की. इस वीडियो को गौर से देखिए तब आपको समझ में आएगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि ये कौन सा सिस्टम है. जहां नशे का सौदागर खुलेआम जश्न मनाता है.
ड्रग तस्करी के आरोपी कामरान से लोग ऐसे गले लग रहे हैं कि जैसे वो जंग जीतकर लौटा हो. ये मामला 5 दिन पहले की है जब ट्रैफिक को रोककर सड़क के बीचोबीच पटाखे रखकर फोड़े गए. कारों के काफिले में तेज़ आवाज में म्यूजिक बजाकर जश्न मनाया गया. साफ-साफ शब्दों में कहें तो रिहाई की खुशी में पूरी सड़क को ही बंधक बना लिया गया.
नशे के सौदागरों को मिलेगा बढ़ावा
क्या ऐसी खबरों को पढ़कर या ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखकर आपका खून नहीं खौलता? क्या आपको नहीं लगता कि ये तस्वीरें नशे के सौदागरों को मौत बांटने के लिए और प्रेरित करेंगी. आपको नहीं लगता कि अगर इनको रोका नहीं गया तो. ऐसे लोग समाज में ड्रग वाले विष को और फैला देंगे. क्योंकि सरेआम जश्न मनाकर ऐसे लोग न सिर्फ कानून को सरेआम चुनौती दे रहे हैं, बल्कि ये संदेश भी दे रहे हैं सिस्टम और कानून उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
जो खबर आपने ठाणे की पढ़ी वो हमें और आपको शर्मसार करने वाली है. वो ये सोचने पर मजबूर कर देंगी कि क्या ड्रग तस्कर अब रोड शो करेंगे. बेल पर छूटने पर विजय जुलूस निकालेंगे. इसलिए हमने आपको शुरू में ही कहा था अगर हमने इस खतरनाक ट्रेंड के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो पानी सिर के ऊपर से गुजर जाएगा.
वाकई कार्रवाई कर पाएगी पुलिस?
हालांकि इस घटना का वीडियो के सामने आने के बाद ठाणे पुलिस की आंख भी खुली है. वायरल वीडियो के आधार पर वो जश्न से सड़क जाम करने वाले आरोपियों की पहचान करके एक्शन लेने का दावा कर रही है.
इससे भी शर्मनाक वाकया
ठाणे से करीब 600 किलोमीटर दूर कर्नाटक के हावेरी में भी ऐसा ही विजय जुलूस सड़क पर निकला था. वो विजय जुलूस एक गैंगरेप के आरोपियों का था. DNA में हमने तब भी आपसे ये आपसे पूछा था कि क्या जमानत पर छूटे समाज के दुश्मनों को क्या सरेआम जश्न करने देना चाहिए.
Drugs dealer Kamram bail party dance video, shout for competition
पिछले साल जनवरी में हांगल गैंगरेप केस के 7 आरोपी जब 17 महीने बाद जेल से छूटे तो उन्होंने विजय जुलूस निकाला था. उस वीडियो में दिख रहा था कि लाल रंग की कार में जो व्यक्ति विक्ट्री साइन बना रहा था वो आफताब चंदनकट्टी था जो एक गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी था. आफताब एक गैंग का लीडर है. आफताब गैंगरेप जैसे घिनौने अपराध का आरोपी है, लग्जरी गाड़ियों के साथ जुलूस ऐसे निकाल रहा है, जैसे कोई लड़ाई जीत लिया हो.
गैंग रेप के आरोपियों के दूसरे वीडियो में आरोपी आफताब की गाड़ी के साथ एक खुली जीप दिख रही थी. जिसमें कुछ लोग जमानत को सेलिब्रेट करते नजर आए थे. ये तस्वीरें गैंगरेप की बर्बरता से भी ज्यादा बर्बर हैं. ये वीडियो किसी हत्या और नरसंहार से भी ज्यादा भयावह है.
ठाणे और हावेरी दोनों ही जगहों पर आरोपियों के जश्न की तस्वीरों को देखने के बाद क्या आपको नहीं लगता कि इनके खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिसे देखकर इनकी रूहें कांप जाए और आगे कोई भी आरोपी ऐसा रोड शो निकालने से पहले हजार बार सोचे और उसके बाद भी ऐसा करने की हिम्मत ना जुटा पाये.