'माधुरी' पर विवाद के बीच वनतारा का भावुक बयान, कोल्हापुर में ही बनेगा पुनर्वास केंद्र, CM ने भी किया ट्वीट
Advertisement
trendingNow12869724

'माधुरी' पर विवाद के बीच वनतारा का भावुक बयान, कोल्हापुर में ही बनेगा पुनर्वास केंद्र, CM ने भी किया ट्वीट

Vantara on Madhuri: हथिनी माधुरी विवाद पर अब वनतारा का बयान आ गया है. बयान में वनतारा ने कहा है कि माधुरी को शिफ्ट करने का फैसला न्यायिक अधिकार के तहत लिया गया था, वनतारा ने किसी भी स्तर पर माधुरी के स्थानांतरण की पहल नहीं की.

'माधुरी' पर विवाद के बीच वनतारा का भावुक बयान, कोल्हापुर में ही बनेगा पुनर्वास केंद्र, CM ने भी किया ट्वीट

Vantara: सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत हाथी 'मधुरी' की देखभाल में लगे वनतारा ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. वनतारा ने कहा है कि उसका हस्तक्षेप सिर्फ कोर्ट के निर्देशों के पालन तक सीमित रहा है और उनकी मंशा कभी भी जैन मठ की धार्मिक आस्थाओं में हस्तक्षेप करने की नहीं रही.

विज्ञप्ति में लिखा,'वनतारा जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों के लिए माधुरी के गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को स्वीकार करता है. दशकों से वह गहन आध्यात्मिक साधना और सामुदायिक जीवन का अभिन्न अंग रही हैं. हम उन श्रद्धालुओं, जैन मठ के की भावनाओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं जिन्होंने कोल्हापुर में माधुरी की मौजूदगी के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है.

तकोर्ट के आदेश पर हुआ माधुरी का स्थानांतरण

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में वनतारा की भागीदारी कोर्ट की तरफ से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने तक ही सीमित रही है. माधुरी को शिफ्ट करने का फैसला न्यायिक अधिकार के तहत लिया गया था और वनतारा की भूमिका एक स्वतंत्र बचाव और पुनर्वास केंद्र के रूप में देखभाल, पशु चिकित्सा सहायता और आवास प्रदान करना था. वनतारा ने किसी भी स्तर पर माधुरी के स्थानांतरण की पहल नहीं की, न ही धार्मिक रीति-रिवाजों या भावनाओं में दखल करने का कोई इरादा था.

सैटेलाइट पुनर्वास केंद्र का प्रस्ताव

वनतारा ने जैन मठ और राज्य सरकार के सहयोग से कोल्हापुर के नंदनी क्षेत्र में एक सैटेलाइट पुनर्वास केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस केंद्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक सुविधाएं मौजूदी कराई जाएंगी. जैसे:-

  • जोड़ों और मांसपेशियों के आराम के लिए विशेष हाइड्रोथेरेपी तालाब

  • प्राकृतिक गतिविधियों के लिए बड़ा जलाशय

  • लेजर थेरेपी और मेडिकल रूम

  • रात के आराम के लिए शेड

  • खुला हरा-भरा वातावरण, जहां जजीरों की जरूरत न हो

  • पशु चिकित्सा सुविधा 24x7

  • सॉफ्ट रबर प्लेटफॉर्म और रेत के टीले ताकि पैर संबंधी बीमारियों से राहत मिले

वनतारा की लोगों से अपील

इन सुविधाओं के लिए जमीन की पहचान जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार के परामर्श से की जाएगी. आवश्यक अनुदान और अनुमति प्राप्त होने पर, वनतारा की टीम संबंधित अफसरों के साथ मिलकर शुरू करने के लिए तैयार है. वनतारा ने लोगों से अपील की है कि आइए हम लोग हम विरोध में नहीं बल्कि एकता के साथ आगे बढ़ें और माधुरी के प्रति प्रेम रखें.

मुख्यमंत्री ने भी किया ट्वीट

इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि- आज मुंबई में वनतारा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरी चर्चा हुई. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वनतारा ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा महादेवी हथिनी (माधुरी) को नंदनी मठ में सुरक्षित वापस लाने के लिए दायर की गई याचिका में शामिल होने का निर्णय लिया है. इस चर्चा के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि हमने सिर्फ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन किया है और हमने महादेवी हथिनी को अपने कब्जे में लेने की कोई कोशिश नहीं की है.

हम भावनाओं को सम्मान करते हैं: CM

उन्होंने आगे लिखा,'वनतारा ने कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ के पास वन विभाग के जरिए चुनी गई जगह पर इस महादेवी हथिनी के लिए एक पुनर्वास केंद्र स्थापित करने में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने यह भी कहा कि हम अलग-अलग समुदायों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;