हैदराबाद में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महज तीन घंटों में लबा-लब हुआ शहर, जगह-जगह ट्रैफिक जाम
Advertisement
trendingNow12867373

हैदराबाद में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महज तीन घंटों में लबा-लब हुआ शहर, जगह-जगह ट्रैफिक जाम

Hyderabad Rain Updates: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. भारी बारिश के बाद कई जगहों पर ट्रेफिक जाम भी हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

हैदराबाद में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महज तीन घंटों में लबा-लब हुआ शहर, जगह-जगह ट्रैफिक जाम

Hyderabad Rain Updates: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद समेत कई जगहों पर जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए भारी बारिश और घने बादलों ने आसमान को ढक लिया है. सोमवार यानी 4 अगस्त सिर्फ तीन घंटों में बंजारा हिल्स इलाके में 124 मिमी बारिश दर्ज की गई. पानी भर जाने की वजह से कई इलाकों में जबरदस्त जाम भी देखने को मिल रहा है. 

हैदराबाद के ये इलाके सबसे ज़्यादा परेशान हुए:

हैदरनगर, सत्यं थिएटर, पुराना पुल, बर्कतपुरा, मोघल का नाला, जुबली हिल्स चेक पोस्ट, मेहदी फंक्शन हॉल, मसरूर रोड, मेहदीपट्टनम, मसाब टैंक फ्लाईओवर, महावीर हॉस्पिटल, सुराराम, मियापुर, एर्रागड्डा, राजेंद्रनगर, कुकटपल्ली, प्रशांत नगर, बालानगर में जबरदस्त ट्रेफिक जाम देखने को मिला है. 

हैदराबाद में कहां कितनी हुई बारिश

क्रम संख्या इलाका बारिश (मिमी)
1 बंजारा हिल्स 124.0
2 गजुलारामाराम 121.8
3 यूसुफगुड़ा 116.0
4 श्रीनगर कॉलोनी 105.8
5 खैरताबाद 99.0
6 कुकटपल्ली 97.5
7 आमेरपेट 92.3
8 जुबली हिल्स 79.8
9 मेहदीपट्टनम 79.8
10 मुसापेट 77.8
11 अट्टापुर 76.0
12 क़ुतबुल्लापुर 74.5
13 रहमत नगर 73.8
14 गोशामहल 71.8
15 राजेंद्रनगर 69.8
16 चंद्रायनगुट्टा 69.0
17 फलकनुमा 65.3
18 सिकंदराबाद 64.3
19 नेरेडमेट 58.0
20 मल्लापुर 42.3
21 काप्रा 41.8

5,6,7 अगस्त को हैदराबाद का मौसम

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 अगस्त को पूरे राज्य में बादलों की गरज के साथ जबरदस्त बारिश की संभावना है. इसके अलावा 6 अगस्त को नागरकुरनूल, जोगुलम्बा और गडवाल जिलों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 7 अगस्त को महबूबनगर, नागरकुरनूल, वानापर्थी, नारायणपेट, जोगुलम्बा और गडवाल जिलों में बारिश हो सकती है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;