पाक के हमले के बाद भारत की जवाबी हमले में पाकिस्तान का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम, चार फाइटर जेट्स और एक हाईटेक AWACS (Airborne Warning and Control System) को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया.
Trending Photos
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने गुरुवार रात एक नया मोड़ ले लिया, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का ऐसा करारा जवाब दिया कि दुश्मन देश हिल उठा. पाकिस्तान की इस दुस्साहसी कोशिश के बाद भारत ने जो जवाब दिया, वो इतिहास में दर्ज होने लायक है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय फाइटर जेट्स ने लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत के कई अहम ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की. इस जवाबी हमले में पाकिस्तान का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम, चार फाइटर जेट्स और एक हाईटेक AWACS (Airborne Warning and Control System) को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया.
भारतीय वायुसेना ने सिर्फ कुछ मिनटों में पाकिस्तान की हवाई ताकत को ऐसा झटका दिया कि उसका संचार तंत्र और हवाई निगरानी प्रणाली पूरी तरह ठप हो ग.। सूत्रों के अनुसार, भारत की ओर से भेजे गए लड़ाकू विमानों ने सीमापार कई प्रमुख मिलिट्री बेस और लॉन्चिंग पैड्स को भी टारगेट किया. पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान भारतीय जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गए.
8 मिसाइलों किया ढेर
इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए 8 मिसाइल और 16 ड्रोन को हवा में ही ट्रैक कर उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन इतनी सटीकता से किया गया कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव होने का मौका तक नहीं मिला. पुंछ और राजौरी सेक्टर में गोलीबारी की घटनाओं के बीच जम्मू, सांबा, कठुआ और अन्य सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को बंद कर दिए गए हैं। सीमा पर सेना की तैनाती और निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है.
अमेरिका की शहबाज को नसीहत
दूसरी तरफ अमेरिका ने भी पाकिस्तान को बड़ी नसीहत दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फोन पर बात हुई है. जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को तुरंत पीछे हटने की नसीहत दी है.