तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 221 यात्री थे सवार
Advertisement
trendingNow12848464

तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 221 यात्री थे सवार

Indigo Flight : इंडिगो की एक फ्लाइट की तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस फ्लाइट में 221 पैसेंजर्स सवार थे. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 221 यात्री थे सवार

Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की एक फ्लाइट की तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. शुरुआती जानकारी के मुताबित ये बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. तिरुपति बालाजी की कृपा से विमान की सकुशल इमरजेंसी लैंडिंग हुई. उस समय विमान में 221 यात्री सवार थे. 

मामले की जांच के आदेश

आपको बता दें कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अभी विमानन कंपनी का बयान नहीं आया है. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू स्टाफ सुरक्षित हैं.

लगातर सामने आ रहे इमरजेंसी लैंडिंग के मामले

आपको बताते चलें कि जब से अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश (Ahemdabad Air India plane crash) हुआ है. तब से देशभर में इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हवा में बाज की तरह पंख बंद कर लेता है ये फाइटर जेट, बदल लेता है अपना आकार, कितनी खतरनाक है टॉमकैट

ये भी पढ़ें- इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जानलेवा खतरा? इस गंभीर बीमारी का हुए शिकार, जानिए क्या हुआ

F&Q

सवाल- देशभर में बीते कुछ दिनों में हुई इमरजेंसी लैंडिंग कहां-कहां हुई?
जवाब-
बीते तीन महीनों में देश में इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले सामने आए हैं. 19 जुलाई को एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद से उड़ान के बाद इमरजेंसी लैंडिंग. इससे पहले पुणे में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. उससे पहले 17 जून को इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग तब हुई जब कोच्चि से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया था. तब इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. 

सवाल- 20 जुलाई की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले दुनिया में इससे खतरनाक मामला कहां सामने आया?
जवाब- 
अटलांटा (Atlanta) जा रही अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स की फ्लाइट को लॉस एंजिल्स में आपातकालीन लैंडिंग (Flight Emergency Landing) करानी पड़ी थी. क्योंकि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसके एक इंजन में आग (Flight Engine Fire) लग गई. वीडियो में विमान के बाए इंजन से हवा में ही आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;