'सुअर' शब्द पर बिगड़ गई बात, भिड़े TMC के 2 नेता; बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी में दरार
Advertisement
trendingNow12867963

'सुअर' शब्द पर बिगड़ गई बात, भिड़े TMC के 2 नेता; बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी में दरार

TMC Internal Rift: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) में दरार नजर आने लगी है. पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग जारी है और दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

'सुअर' शब्द पर बिगड़ गई बात, भिड़े TMC के 2 नेता; बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी में दरार

Kalyan Banerjee Vs Mahua Moitra: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) में दरार नजर आने लगी है. विवाद की शुरुआत 'सुअर' शब्द को लेकर हुई और मामला संसद तक पहुंच गया है. दरअसल, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि कल्याण बनर्जी ने टीएमसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक (Chief Whip) पद को छोड़ते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने राजनीति छोड़ने तक की बात कह दी है.

'सुअर' शब्द पर बिगड़ गई कल्याण बनर्जी-महुआ मोइत्रा की बात

दरअसल, हाल हीमें महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में सुअर शब्द का इस्तेमाल किया था और कल्याण बनर्जी की तुलना सुअर से करते हुए स्त्री-द्वेषी और यौन कुंठित बताया था. उन्होंने कहा, 'आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं लड़ सकते, क्योंकि सुअर को यह पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं. भारत में बहुत से स्त्री-द्वेषी, यौन कुंठित, भ्रष्ट पुरुष हैं और संसद में सभी दलों में उनकी मौजूदगी है.'

इस बात पर कल्याण बनर्जी भड़क गए और कहा कि मैंने पॉडकास्ट में की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों को सुना है. साथी सांसद की तुलना सुअर से करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'महुआ सोचती हैं कि गालियां देने से उनकी अपनी नाकामियां छिप जाएंगी, उनके रिकॉर्ड पर से ध्यान हट जाएगा तो वह खुद को धोखा दे रही हैं. जो लोग जवाबों के बजाय गालियों पर भरोसा करते हैं, वे चैंपियन नहीं, शर्मिंदगी हैं.'

ममता बनर्जी ने मीटिंग में सुना दिया...

टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी. ममता बनर्जी ने मीटिंग के दौरान सांसदों से संयमित व्यवहार रखने कहा. बता दें कि इससे पहले कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के निजी जीवन को निशाना बनाते हुए कहा था कि वह मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन उन्होंने खुद 40 साल पुरानी शादी तुड़वा दी, एक महिला की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से विवाह किया. अब बताएं, असली महिला विरोधी कौन है, मैं या वह?

दीदी को पार्टी अपने तरीके से चलाने दीजिए...

टीएमसी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की वर्चुअल बैठक में संयमित व्यवहार रखने की सलाह और संसदीय दल के चीफ व्हिप से इस्तीफे के बाद कल्याण बनर्जी ने ममता बनर्जी पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'दीदी (ममता बनर्जी) कहती हैं कि सांसद आपस में झगड़ रहे हैं, लेकिन क्या मुझे गाली देने वालों को मुझे बर्दाश्त करना चाहिए. इसको लेकर मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया था, लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके विपरित मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है. दीदी को अपने तरीके से पार्टी को चलाने दीजिए. इस समय में मैं इतना परेशान हूं कि राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं.'

अभिषेक बनर्जी सुलझाएंगे कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा का मुद्दा

इस बीच ममता बनर्जी ने टीएमसी में बड़ा बदलाव किया और पार्टी के महासचिव और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेता बना दिया है. ममता बनर्जी ने बताया कि लोकसभा नेता सुदीप बंद्योपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है, इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जब तक कि सुदीप दा स्वस्थ नहीं हो जाते. पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले पार्टी में अभिषेक बनर्जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है. अब अभिषेक बनर्जी 7 अगस्त को कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा से मिलेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;