कुणाल कामरा शो की ऑडियंस को क्यों पुलिस ने भेजा नोटिस? उधर शिवसेना नेता की ललकार, मुंबई आओ अपने तरीके से करेंगे स्वागत
Advertisement
trendingNow12701552

कुणाल कामरा शो की ऑडियंस को क्यों पुलिस ने भेजा नोटिस? उधर शिवसेना नेता की ललकार, मुंबई आओ अपने तरीके से करेंगे स्वागत

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडी से जुड़े मामले में पुलिस ने अब दर्शकों को नोटिस भी जारी किया है. पुलिस ने कामरा को पेश होने के लिए भी नोटिस जारी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. 

 

कुणाल कामरा शो की ऑडियंस को क्यों पुलिस ने भेजा नोटिस? उधर शिवसेना नेता की ललकार, मुंबई आओ अपने तरीके से करेंगे स्वागत

Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई में अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक करने के मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था. वहीं अब पुलिस उनके शो में मौजूद दर्शकों को भी नोटिस जारी कर रही है. पुलिस दर्शकों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने जा रही है. बता दें कि सोमवार 31 मार्च 2025 को खार पुलिस माहिम स्थित उनके आवास पर पहुंची, लेकिन इस दौरान वहां कामरा नहीं मिले. कामरा ने इसको लेकर 'X'पर एक पोस्ट शेयर कर इसे समय की बर्बादी बताया.  

ये भी पढ़ें- चीन में बैठकर भारत के नॉर्थईस्ट पर मोहम्मद यूनुस ने क्या 'ज्ञान' दिया? वीडियो देखकर गुस्सा हो रहे भारतीय

ऑडियंस को भेजा नोटिस 
पुलिस ने 2 फरवरी 2025 को हैबिटेट स्टूडियो में हुए कामरा के स्टैंडअप शो में शामिल कुछ लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया है.  पुलिस शो के दौरान एकनाश शिंदे पर की गई टिप्पणी की जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने CRPC के सेक्शन 179 के तहत दर्शकों को नोटिस भी जारी किया है, जो पुलिस को जांच के लिए गवाहो को बुलाने का अधिकार देता है. IPS अधिकारी से वकील बने वाईपी सिंह ने कहा कि पुलिस के पास शो में मौजूद 1-2 दशर्कों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए अधिकार है, हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए दर्शकों को बुलाना जरूरी नहीं है क्योंकि इस केस में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पहले से ही है. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 
कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस के उनके घर पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है. अपने 'X'अकाउंट पर कामरा ने लिखा,' ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है….'

 

बता दें कि मुंबई पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए 2 बार बुलाया, लेकिन वह अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- असम के पूर्व मंत्री की इकलौती बेटी ने किया सुसाइड, घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

शिवसेना का बयान 
कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने एक बयान देते हुए कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत कामरा के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा,' कुणाल कामरा जब मुंबई आता है तो उसका शिवसेना के तरीके से स्वागत किया जाएगा.'

कनाल ने कहा,' हम हमारा रुख नहीं बदलेंगे क्योंकि उसके (कामरा के) रुख में भी कोई बदलाव नहीं है.' उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु पुलिस कामरा को संरक्षण दे रही है. मुंबई पुलिस ने कामरा को शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से संबंधित मामले में 31 मार्च को पेश होने को कहा था.    

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;