Aaj Ki Taza Khabar Live: शहबाज की सभी घोषणाएं फर्जी, गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
Advertisement
trendingNow12843989

Aaj Ki Taza Khabar Live: शहबाज की सभी घोषणाएं फर्जी, गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल

17 July 2025, Today Live News Updates: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में एक्विट है.  उत्तर भारत समेत कई प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है. जबकि गुरुवार को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों से लेकर अरुणाचल प्रदेश, गुजरात से लेकर ओडिशा और कश्मीर से केरल तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों, क्राइम, स्पोर्ट्स समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: शहबाज की सभी घोषणाएं फर्जी, गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की झमाझम बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है. भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्री फंस गए हैं. भारतीय सेना ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से फंसे सैकड़ों अमरनाथ यात्रियों को बचाया है. जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:15 बजे, रायलपथरी और ब्रारीमार्ग के बीच जेड मोड़ पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे यात्रा अचानक रुक गई. इस कारण सैकड़ों यात्री मुश्किल इलाके में फंस गए। हालांकि, भारतीय सेना की ब्रारीमार्ग टुकड़ी को कुछ ही मिनटों में तैनात कर दिया गया.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों, क्राइम, स्पोर्ट्स समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

 

 

17 July 2025
23:15 PM

दो बार विंबलडन का फाइनल खेल चुकी ओन्स जबेउर ने अचानक टेनिस से लिया ब्रेक
Ons Jabeur:
दो बार विंबलडन का फाइनल खेल चुकी ओन्स जबेउर ने टेनिस से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है. उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है. 29 साल की ओन्स जबेउर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पिछले दो सालों से, मैं खुद को बहुत मेहनत से आगे बढ़ा रही हूं, चोटों से जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं. लेकिन, अंदर से खुशी महसूस नहीं कर रही हूं.'

21:56 PM

प्लॉट संबंधित सभी घोषणाएं फर्जी थीं, अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
Pakistan News:
पेरिस ओलंपिक में जैवलिन में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम ने कहा है कि मेडल जीतने के बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. नदीम ने कहा कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता था. 89.45 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे.

 

20:26 PM

बिहार में सिर्फ 5.8 प्रतिशत मतदाता ही फॉर्म भरने से बचे, 8 दिन और बाकी
Bihar SIR: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है. राज्य में अब तक 89.7 प्रतिशत गणना प्रपत्र एकत्र कर लिए गए हैं। अब सिर्फ 5.8 प्रतिशत मतदाता ही फॉर्म भरने के लिए बचे हैं। एसआईआर के लिए 8 दिन और बाकी हैं. बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 7,08,18,162 यानी 89.7 प्रतिशत ईएफ एकत्र किए जा चुके हैं. अपलोड डिजिटल गणना प्रपत्र 6,70,59,222 या 84.9 प्रतिशत हैं. जहां 35,69,435 या 4.5 प्रतिशत मतदाता अपने पते पर नहीं मिले तो वहीं 12,55,620 या 1.59 प्रतिशत मृत वोटर पाए गए.

 

20:26 PM

बस्तर में नक्सलवाद आखिरी सांस ले रहा है... बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
Chattisgahrh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज बस्तर में नक्सलवाद आखिरी सांस ले रहा है. उन्होंने कहा , 'हमारे सुरक्षा बलों के प्रयासों से बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है. बीजापुर के युवा आज विधानसभा आए हैं. मैंने भी उनसे मुलाकात की. बीजापुर में भी नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और विकास भी पहुंचेगा.'

19:21 PM

डिजिटल अरेस्ट कर वृद्धा से 3 करोड़ की ठगी, जयपुर से एक और शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
Noida: नोएडा के साइबर थाना पुलिस ने एक वृद्ध महिला वकील को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले मामले में एक और शातिर साइबर अपराधी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में साइबर पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात फोन नंबर द्वारा पीड़िता के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर उन्हें बताया गया था कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करते हुए बैंक खाते खोले गए, जिनका प्रयोग जुआ व अवैध हथियार की खरीद करने में किया गया है.

 

18:54 PM

प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना : 1.7 करोड़ किसानों को 24,000 करोड़ का लाभ, झारखंड-बिहार के किसानों में दिखा उत्साह

Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई 'प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना' की घोषणा से देश के 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलने वाला है. इस योजना के तहत हर साल 24,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के लिए आवंटित की जाएगी, जिससे विशेष रूप से झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के किसानों को काफी फायदा होने वाला है.

18:35 PM

रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है चीन
China News:
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन, चीन-रूस-भारत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है. हाल ही में, रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको ने कहा कि रूस त्रिपक्षीय सहयोग तंत्र को बहाल करने के लिए चीन और भारत के साथ बातचीत कर रहा है और रूस इस तंत्र के संचालन को बढ़ावा देने के प्रति सकारात्मक रुख रखता है.

17:04 PM

गुजरात में कांग्रेस ने नियुक्त किया नया प्रदेश अध्यक्ष, इस नेता को मिली जिम्मेदारी
Gujarat Congress:
कांग्रेस पार्टी ने अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल की जगह लेंगे. जबकि डॉ. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है.

16:36 PM

20 जनवरी से अब तक 1,563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा गया: MEA
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के बनने के बाद अमेरिकी प्रशासन अवैध प्रवासियों पर सख्त है. भारत समेत कई देशों के प्रवासियों को लगातार भेजा रहा है. इस बीच, विदेश मंत्रालय ने बताया कि 20 जनवरी से अब तक 1,563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा गया है.

 

15:44 PM

पटना अस्पताल में अपराधी की हत्या पर गरमाई सियासत, पप्पू यादव ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में अस्पताल में भर्ती अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले पर निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में कुछ नहीं बचा है. उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा, 'यहां न थानेदार सुरक्षित हैं न डॉक्टर. कोई यहां सुरक्षित नहीं है। बिहार के 13 करोड़ लोगों के जीवन पर हमला हो रहा है. अब सिर्फ नेताओं की नेतागिरी बच गई है. ये लोग पैसे के बदौलत नेतागिरी करेंगे. अपराधियों को समाप्त कर देना चाहिए। जाति के आधार पर अपराधियों का चयन होता है. गलत इनकाउंटर करते हैं. गलत शूटर बताते हैं और असली शूटर बचाते हैं.'

 

15:43 PM

भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थयात्री, भारतीय सेना ने बचाया
Jammu And Kashmir:
भारतीय सेना ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से फंसे सैकड़ों अमरनाथ यात्रियों को बचाया. जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:15 बजे, रायलपथरी और ब्रारीमार्ग के बीच जेड मोड़ पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे यात्रा अचानक रुक गई. इस कारण सैकड़ों यात्री मुश्किल इलाके में फंस गए। हालांकि, भारतीय सेना की ब्रारीमार्ग टुकड़ी को कुछ ही मिनटों में तैनात कर दिया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;