बेवफा सोनम की साजिश का बड़ा खुलासा, शादी से पहले ही पति को मारने की ठानी, सुनकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2794090

बेवफा सोनम की साजिश का बड़ा खुलासा, शादी से पहले ही पति को मारने की ठानी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Raja Raghuvanshi Murder-राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम ने अपने पति की हत्या का प्लान शादी से पहले ही बना लिया था. शादी के महज 5 दिनों के बाद ही बेवफा सोनम ने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और उसकी हत्या करा दी.

 

बेवफा सोनम की साजिश का बड़ा खुलासा, शादी से पहले ही पति को मारने की ठानी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Raja Raghuvanshi Murder Big Revelation-कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम ने शादी के 3 महीने पहले रोका की रस्म के बाद ही उसने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली थी. सोनम ने प्रेमी राज से कह दिया था वह अपने पति को रास्ते से हटा देगी, इसके बाद जब विधवा हो जाएगी तो तुम (राज) मुझसे शादी कर लेना. 

11 फरवरी को सोनम का राजा के साथ रोका हुआ था. इसके बाद 11 मई को दोनों की शादी हुई, शादी के 5 दिन बाद ही सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली.

बिना बताए कराई टिकिट
राजा की मां उमा ने बताया कि सोनम के षड्यंत्र को परिवार समझ नहीं पाया. 17 मई को उसने बिना किसी से पूछे शिलांग की टिकट बुक करवा ली. इसके बारे में उसने पति राजा को भी नहीं बताया. जब राजा ने मुझे शिलांग जाने के लिए कहा तो मैंने कहा, इतनी जल्दी नहीं थोड़ा रुककर जाना. जब मैंने जाने को कहा तो इसके साथ ही सोने की चेन नहीं पहनकर जाने को बोला- तो सोनम ने जिद की कि चेन पहनकर चलो, मैं भी गहने लेकर चल रही हूं.

भाई को नहीं बताई अपहरण की कहानी
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के जिस ढाबे से रविवार रोत सोनम मिली, उसके मालिक ने बताया कि जब सोनम ने उसके ढाबे से अपने भाई गोविंद को फोन किया, तब उसने खुद के अपहरण की वो कहानी उसे नहीं बताई, जो हमें सुनाई थी. इधर, प्रेमी राज ने सभी आरोपियों के टिकट कराए थे, लेकिन आखिरी वक्त पर वह नहीं गया. राज इंदौर से ही उनके सारी चाल बता रहा था. 

सोनम के लिए दुआएं करता था राज
सोनम के प्रेमी राज की बहन का कहना है कि हमारा भाई ऐसा कर ही नहीं सकता. वह तो सोनम दीदी की सलामती के लिए घर के मंदिर में रोज दुआ करता था. रोता भी था, कहता था कि राजा भैया की तो लाश मिल गई, लेकिन दीदी कैसी होगी. वे तो राजा भैया की शव यात्रा में भी गए थे. वहां से लौटकर दो घंटे तक रोए. बोले कि लुटेरों ने ऐसी हालत कर दी कि राजा भैया का चेहरा भी नहीं देख पाया.

सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;