अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट ने 3-4 बार किया था फोन, मैंने नहीं उठाया, PM मोदी ने सुनाई उस रात की कहानी
Advertisement
trendingNow12860196

अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट ने 3-4 बार किया था फोन, मैंने नहीं उठाया, PM मोदी ने सुनाई उस रात की कहानी

PM Modi on Operation Sindoor: पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, 'कांग्रेस की वजह से आतंकवाद फला फूला. 26/11 में कांग्रेस का रवैया गलत था. कांग्रेस सरकार ने किसको प्रोटेक्ट करने के लिए हिंदू आतंकवाद का टैग गढ़ा. आतंकी मारे गए तो कांग्रेस नेताओं की आंख में आंसू आए. ऑपरेशन सिंदूर पर मैंने देश का पक्ष रखा. ऑपरेशन सिंदूर जारी है.'

अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट ने 3-4 बार किया था फोन, मैंने नहीं उठाया, PM मोदी ने सुनाई उस रात की कहानी

PM Modi reply on Operation Sindoor: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस के सवालों का जवाब बेबाकी से दिया. पीएम मोदी (PM Modi) नें ऑपरेशन सिंदूर वाली रात की कहानी सुनाते हुए कहा, 'दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा. सद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा.'

 देश के हित को गिरवी रखना कांग्रेस की आदत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत ने जब पाकिस्तान को मारा तो दुनिया के केवल 3 छुटभैये देश उनतके साथ थे. हमने पाकिस्तान का एमएफएन का दर्जा रद्द किया, हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और कांग्रेस हमें पाठ पढ़ा रही है. सिंधु समझौता किसने किया. देश के हित को गिरवी रखना कांग्रेस की आदत है. 

जे डी वेंस ने फोन किया मैंने नहीं उठाया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने उस रात की कहानी सुनाते हुए कहा, 'मेरे पास अमेरिकी उपराष्ट्रपति का फोन चार बार आया. मैंने नहीं उठाया, मुझे अंदाजा था. बाद में जब मेरी उनसे बात हुई तो मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान एक अभूतपूर्व और बहुत बड़ा हमला करने वाला है तब मेरा उनको जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये ईरादा है, तो उनको बहुत महंगा पड़ेगा.'

पीएम मोदी ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, अमेरिका के उपराष्ट्रपति को मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का इरादा ऐसा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे. ये 9 तारीख की बात है. और 9 तारीख रात और 10 तारीख सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था. यही हमारा जवाब था और यही हमारा जज्बा था'.

ऑपरेशन सिंदूर जारी है... आज का भारत कुछ भी कर सकता है: पीएम मोदी

लोकसभा में कांग्रेस के नेताओं के आरोपों को एक-एक करके धोते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नया भारत कुछ भी कर सकता है. आज पाकिस्तान भी भली-भांति जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे ये भी पता है कि अगर नौबत आई, तो भारत आगे कुछ भी कर सकता है. इसलिए मैं लोकतंत्र के मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है.;

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आज का भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है. देश देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. लेकिन देश ये भी देख रहा है कि एक तरफ तो भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है.

FAQ
सवाल- पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते पर कांग्रेस को कैसे घेरा?
जवाब-
पीएम मोदी ने कहा, सदियों से सिंधु नदी भारत में बह रही थी. नेहरू जी उसे वर्ल्ड बैंक के पास ले गए. नेहरू जी ने सिंधु जलसमझौता किय. जो नदिया थीं. नेहरू जी 80% पानी पाकिस्तान को देने को राजी हो गए थे. भारत इतना बड़ा देश उसे बस 20 फीसदी पानी दिया, उसका क्या तुक था. भारत इतनी बड़ी आबादी का देश हमें बस 20 पर्सेंट पानी और 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया जो हमें शुरू से दुश्मन कहता था. नेहरू जी ने पंजाब समेत देश के कई राज्यों के हिस्सों तका पानी पाकिस्तान को दे दिया. पाकिस्तान उस पानी पर मौज करता रहा और कांग्रेस हमें पाठ पढ़ा रहा है. अगर पश्चिमी नदियों का पानी हमें मिलता तो आज हरियाणा, पंजाब में कभी पानी की किल्लत न होती. नेहरू ने पाकिस्तान को नहर बनाने के लिए पैसे दिए. अध्यक्ष जी इससे भी बड़ी बात जो छिपाई गई है वो ये कि जब कोई बांध बनता है तो उसकी मिट्टी की सफाई जो भर जाती है वो जरूरी होगी, नेहरू जी ने ये बात मान ली कि बांध पर मिट्टी भर जाएगी तो भारत उसे साफ नहीं कर पाएगा. पाकिस्तान ने नेहरू से लिखवा लिया था कि भारत के बांध में मिट्टी भरने पर बिना पाकिस्तान की मर्जी के उसकी सफाई नहीं करेगा. ये नेहरू का फेल्योर था. जो बाद में नेहरू ने माना कि मुझसे गलती हो गई. गुलाटी ता उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सिंधु समझौते के कारण भारत का बहुत नुकसान हुआ, किसानों का नुकसान हुआ. देश की खेती का नुकसान हुआ.' 

सवाल- कांग्रेस की नीतियों पर पीएम मोदी ने संसद में जवाब देते हुए क्या कहा?
जवाब- पीएम मोदी ने कहा, नेहरू जी की गलतियों को आगे की कांग्रेस सरकारों ने नहीं सुधारा. लेकिन 70 साल बाद भारत ने नेहरू की गलती को सुधारा और भारत ने तय कर दिया कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;