Rahul Gandhi Ambedkar comparison: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी नेता के समर्थकों द्वारा उसे महान बताना लोकतांत्रिक सोच नहीं है. लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर होती है और वही तय करती है कि कौन क्या है. इस आधार पर किसी नेता को खुद की तुलना अंबेडकर से नहीं करनी चाहिए.
Trending Photos
कांग्रेस नेता उदित राज के उस बयान पर बीजेपी का पलटवार आ गया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय के लिए 'दूसरे अंबेडकर बताया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले देश का अच्छा नागरिक बनना चाहिए. लोगों की सेवा करनी चाहिए और उनके हित में काम करना चाहिए. उसके बाद जनता खुद तय कर लेगी कि उन्हें क्या बनाना है.
'अब इंदिरा गांधी का भारत नहीं रहा'
असल में राजीव चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यह अब इंदिरा गांधी का भारत नहीं रहा. जहां नेता खुद को जो चाहे कह सकते थे और लोग मान लेते थे. आज लोकतंत्र में जनता तय करती है कि कौन कैसा नेता है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के उस बयान का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी को देवी बताया था और कहा कि अब ऐसे जमाने नहीं रहे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी नेता के समर्थकों द्वारा उसे महान बताना लोकतांत्रिक सोच नहीं है. लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर होती है और वही तय करती है कि कौन क्या है. इस आधार पर किसी नेता को खुद की तुलना अंबेडकर से नहीं करनी चाहिए.
PM नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता
राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी वैश्विक मंच पर सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. जब वह कहते हैं कि यह युद्ध का समय नहीं है तो पूरी दुनिया उनकी बातों को गंभीरता से लेती है. मोदी जी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.
कारगिल विजय दिवस पर भी उन्होंने भारतीय सेना को सलाम किया. उन्होंने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को हराकर कारगिल में जीत हासिल की थी. मैं हर साल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके बलिदान को याद करता हूं. Ians Input