Odisha Assembly: ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं, बीजेपी विधायक टंकेधर त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने माइक तोड़ने और मंत्री की टेबल से फाइलें छीनने की भी कोशिश की.
Trending Photos
BJP-Congress MLA Ruckus: बजट सत्र के दौरान ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई हो गई, जिससे कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. सदन में प्रश्नकाल के दौरान माहौल तब बिगड़ गया, जब सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. कांग्रेस और बीजद (BJD) के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे सदन में तनाव बढ़ गया. विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी भेदभाव का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी विधायक जय नारायण मिश्रा ने कांग्रेस विधायक तराप्रसाद बहिनिपति की तरफ दौड़ते हुए उन्हें कथित तौर पर धक्का दे दिया. इस दौरान बहिनिपति ने आरोप लगाया कि जब वह शहरी विकास मंत्री के.सी. महापात्रा से हाथ जोड़कर जवाब रोकने का अनुरोध कर रहे थे. आरोप है कि तभी मिश्रा ने उनकी शर्ट की कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया. इससे पहले, बहिनिपति स्पीकर के मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन असफल रहे. इसके बावजूद, स्पीकर सुरमा पाधी ने प्रश्नकाल जारी रखा.
बहिनीपति ने सदन के बाहर आकर कहा, ‘ बीजेपी विधायक मिश्रा ने मेरे शर्ट का कॉलर पकड़कर मुझे धक्का दिया. मैं मंत्री महापात्र से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा था कि जब सदन में व्यवस्था नहीं है तो वह जवाब न दें, लेकिन इतने में अचानक से मिश्रा आए और मेरा कॉलर पकड़ लिया.’
हंगामे के कारण कार्यवाही कई बार स्थगित
हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं, बीजेपी विधायक टंकेधर त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने माइक तोड़ने और मंत्री की टेबल से फाइलें छीनने की भी कोशिश की. बीजद नेता अरुण कुमार साहू ने कहा कि पहली बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन के भीतर झड़प करते देखे गए, जो ओडिशा विधानसभा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. वहीं, कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि आज पहली बार महिला विधायकों को सदन में डर महसूस हुआ.
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर बीजद का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री दो दिन से सदन में अनुपस्थित थे, जिसे लेकर बीजद (BJD) के विधायकों ने ब्लैक बैज पहनकर प्रतीकात्मक ‘खोज अभियान’ चलाया. उन्होंने लालटेन लेकर मुख्यमंत्री को खोजने की नाटकात्मक गतिविधि की और उनके कक्ष के बाहर धरना दिया.
कांग्रेस विधायक निलंबित
सदन में अशांति और अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस विधायक तराप्रसाद बहिनिपति को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया.