Rahul Gandhi Supreme Court: शिवसेना यूबीटी ने आरोप लगाया कि सरकार देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है. असहमति वालों पर देशद्रोही का ठप्पा लगाया जा रहा है. सामना में राहुल का पक्ष लेते हुए सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा दिया है.
Trending Photos
राजनीति गजब की चीज है. जो बालासाहेब ठाकरे कांग्रेस और सोनिया-राहुल के लिए हमेशा तीखे बाण छोड़ते रहते थे उनको क्या ही अंदाजा था कि उनकी पार्टी आगे चलकर क्या स्टैंड लेने वाली है. अब उद्धव ठाकरे और उनकी शिवसेना राहुल गांधी के लिए सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ रही है. हुआ यह कि एक मामले में शिवसेना यूबीटी खुलकर राहुल के समर्थन में उतर आई है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सीधा सवाल उठा दिया है. उन्होंने पूछा कि कोर्ट ने यह क्यों कहा कि क्या राहुल गांधी सच्चे भारतीय हैं. जबकि यह सवाल तो सुनवाई में था ही नहीं.
'अब देशभक्ति की परिभाषा ही बदल गई'
असल में पूरा मामला समझते हैं. सामना के संपादकीय में कहा गया कि अब देशभक्ति की परिभाषा ही बदल गई है. अब सरकार की हां में हां मिलाने वाला देशभक्त और सवाल पूछने वाला देशद्रोही मान लिया जाता है. शिवसेना यूबीटी ने आरोप लगाया कि इसी सोच के तहत सरकार देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है और असहमति जताने वालों पर देशद्रोही का ठप्पा लगाया जा रहा है.
'अदालत की टिप्पणी सही नहीं'
संपादकीय में राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा गया कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर सवाल पूछे. अगर राहुल गांधी ने संसद में ऐसा किया तो इसमें गलत क्या है. साथ ही यह भी जोड़ा गया कि राहुल गांधी कितने सच्चे भारतीय हैं. यह टिप्पणी अदालत की तरफ से नहीं आनी चाहिए थी क्योंकि यह मामला कोर्ट के सामने था ही नहीं.
राहुल को बार-बार रोका गया?
शिवसेना यूबीटी ने कहा कि संसद में राहुल गांधी को बार-बार बोलने से रोका गया और 2020 के बाद जब भी विपक्ष ने चीन की घुसपैठ का मुद्दा उठाना चाहा. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ लेकर उस पर बहस ही नहीं होने दी. संपादकीय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयानों का भी हवाला दिया गया. जिन्होंने सरकार पर खुद आरोप लगाया था कि चीन ने लद्दाख में 4067 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन तब सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया.
इतना ही नहीं संपादकीय में सवाल उठाया गया कि जब सुब्रह्मण्यम स्वामी आरोप लगाते हैं तो वह राष्ट्रविरोधी नहीं कहे जाते. लेकिन जब राहुल गांधी चीन द्वारा 2000 वर्ग किमी जमीन कब्जाने की बात करते हैं तो उनकी देशभक्ति पर सवाल उठते हैं. शिवसेना ने यह भी पूछ लिया कि क्या सुप्रीम कोर्ट अब चीनी घुसपैठ की जांच के लिए कोई तथ्य-जांच समिति गठित करेगा.
FAQ
Q1: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर क्या टिप्पणी की थी?
Ans: सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि 'क्या राहुल गांधी सच्चे भारतीय हैं?'
Q2: शिवसेना UBT ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans: सामना में लिखा कि यह टिप्पणी अनावश्यक थी और अदालत का यह कहना विषय से बाहर था.
Q3: राहुल गांधी पर किस मुद्दे को लेकर विवाद है?
Ans: राहुल गांधी ने चीन द्वारा जमीन कब्जाने का मुद्दा उठाया था. जिस पर कोर्ट में उनकी देशभक्ति पर टिप्पणी आई.