30 दिन का रमजान नहीं दिख रहा क्या... होली पर कांग्रेस सरकार की गाइडलाइंस पर भड़की BJP
Advertisement
trendingNow12679649

30 दिन का रमजान नहीं दिख रहा क्या... होली पर कांग्रेस सरकार की गाइडलाइंस पर भड़की BJP

BJP Angry on Telangana Government: तेलंगाना में होली को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है. भाजपा के टी राजा और शहजाद पूनावाला ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे तुगलकी फरमान करार दिया है.

30 दिन का रमजान नहीं दिख रहा क्या... होली पर कांग्रेस सरकार की गाइडलाइंस पर भड़की BJP

Telangana government guidelines on Holi: शुक्रवार को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा, इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि होली का यह पर्व चर्चा विषय बना हुआ है, क्योंकि कल रमजान का दूसरा जुमा भी है. ऐसे में कई जगहों पर मस्जिदों को ढक दिया गया है और प्रशासन ने भी कई तरह की एडवाइजरी जारी की है. इसी कड़ी में तेलंगाना में भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. 

तेलंगाना में होली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहने के साथ-साथ अनजान लोगों को रंग लगाने पर पाबंदी और बाइकों के साथ टोलियों में जाने पर रोक लगाई है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध दर्ज कराया गया है. भाजपा नेता टी राजा ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी एक समाज की गुलाम है, उन्हें रमजान के दौरान बाइकों पर घूमते हुए लोग नजर नहीं आते?

तुगलकी फरमान

उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर हिंदुओं के त्योहारों पर पाबंदियां लगा रही है, जबकि अन्य धर्मों के त्योहारों पर कोई सख्ती नहीं की जाती. टी राजा ने कहा कि तेलंगाना पुलिस का यह फरमान तुगलकी है. इस दौरान राजा ने यह भी कहा कि रमजान के 30 दिन होते हैं और इन 30 दिनों में रातों में किस तरह से बाइकों पर घूमा जाता है. क्या उनके ऊपर इस तरह का फरमान निकाले का विचार है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी कांग्रेस एक समाज की गुमाल है. हमारी कांग्रेस हिंदू विरोधी है.

शहजाद पूनावाला भी भड़के

इसके अलावा भाजपा के अन्य नेताओं ने भी कहा कि इसको लेकर विरोध जताया. पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार का हिंदू विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आ गया है. उन्होंने कहा,'अब तेलंगाना में होली मनाने पर भी रोक लगाई जा रही है. हिंदुओं को बताया जा रहा है कि उन्हें अपना त्योहार कैसे मनाना चाहिए.'

शराब की दुकानें रहेंगी बंद:

राचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने बुधवार को आदेश जारी किया कि 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें, ताड़ी की दुकानें और बार बंद रहेंगे. हालांकि स्टार होटलों और रजिस्टर्ड क्लबों में मौजूद बार खुले रहेंगे.

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर अविनाश मोहंती ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उनके अनुसार:-

  • किसी अनजान शख्स, वाहन या सार्वजनिक जगह पर रंग या पानी नहीं फेंक सकते.

  • दूसरों को जबरदस्ती रंग लगाने की मनाही है, खासकर ऐसी स्थिति में जिससे किसी को परेशानी हो.

  • रोड पर ग्रुप बनाकर घूमने और लोगों को असुविधा पहुंचाने पर रोक रहेगी.

  • ये नियम 14 मार्च सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;