Noida Hindi News: नोएडा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक टीचर पर 10 साल के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा। इसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया.
Trending Photos
Noida Hindi News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) द्वारा ऑटिज्म से पीड़ित 10 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया और स्कूल को सील कर दिया गया.
कैसे सामने आया मामला?
नोएडा के सेक्टर-55 स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. जहां ये घटना बुधवार को हुई थी, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब स्कूल अधिकारियों ने गलती से वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया. बच्चे के माता-पिता ने जब वीडियो देखा, तो वे दंग रह गए. वीडियो में आरोपी शिक्षक बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा था. इसके बाद पीड़ित बच्चे के पिता ने सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है कि शिक्षक थप्पड़ मार रहा है, लेकिन आवाज सुनाई दे रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार हुआ. वीडियो उसी स्कूल की एक शिक्षिका ने बनाया और किसी तरह यह वायरल हो गया.
कार्रवाई और जांए
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई. स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह स्कूल गैर-मान्यता प्राप्त था, जिसके चलते इसे सील कर दिया गया है.
और पढे़ं: गुरुजी! पास कर देना अगर फेल हो गई, तो मेरी शादी..यूपी बोर्ड की कॉपी में अजब-गजब गुजारिशें
तलाक, फिर डेटिंग ऐप पर मुलाकात, प्यार और धोखे में नोएडा के दलजीत ने गवाएं 6.5 करोड़