Liquor Shop Lottery UP: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को ई-लाटरी के माध्यम से सभी शराब और भांग की दुकानों का आवंटन किया गया. खास बात यह रही कि अब महिलाएं शराब की दुकान की कमान संभालेगी. जो कि नोएडा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.
Trending Photos
Liquor Shop E Lottery in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पहली बार ऐसा हुआ है. जहां महिलाओं को 110 शराब दुकानों की जिम्मेदारी को सौंपी गई है. गुरुवार को जिले की 500 देसी और विदेशी शराब की दुकानों के साथ एक भांग की दुकान का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया. इस दौरान करीब 18,000 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे आबकारी विभाग के खाते में लगभग 145 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जमा हुए.
कैसे हुआ आवंटन?
इस बार आबकारी विभाग ने छह वर्षों के बाद शराब की दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया. आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई और 19 फरवरी तक चली. इसके बाद सभी आवेदनों का सत्यापन और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की गईं.
देसी शराब दुकानें: 234 दुकानों के लिए 6,300 आवेदन प्राप्त हुए.
कंपोजिट श्रेणी: 239 दुकानों के लिए 11,218 आवेदन आए.
मॉडल शॉप: 27 दुकानों के लिए 689 आवेदन मिले.
भांग की दुकान: केवल 22 आवेदन प्राप्त हुए.
ई-लॉटरी से हुआ आवंटन
शाम चार बजे कलक्ट्रेट में ई-लॉटरी के माध्यम से सभी शराब और भांग की दुकानों का आवंटन किया गया. खास बात यह रही कि इस बार 110 दुकानों की कमान महिलाओं को दी गई.
नोएडा में दो अंडरपास का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, कई सेक्टरों को मिलेगी गंगाजल की सौगात