Jalaun News: ज्वेलरी शॉप डकैती के 3 बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चांदी का सिंघासन और हथियार बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2774735

Jalaun News: ज्वेलरी शॉप डकैती के 3 बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चांदी का सिंघासन और हथियार बरामद

Jalaun Encounter: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध असलहा और लूट का सामान बरामद हुआ है.

 

Jalaun Encounter
Jalaun Encounter

जितेन्द्र सोनी/जालौन: जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में डकैती करने वाले छह बदमाशों में से तीन की पुलिस से हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए. घटना महंतनगर से परैथा जाने वाली नहर पटरी के पास हुई, जहां पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया. जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना के बाद पुलिस का एक्शन
देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 मई को नवीन ज्वेलर्स पर तमंचों के बल पर डकैती करने वाले आरोपी इलाके में मौजूद हैं. एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. जब बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. मुठभेड़ में राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र और रानू नाम के तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए.

लूट का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों से चांदी का सिंघासन, अन्य आभूषण, तीन अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की. ये सभी सामान 15 मई की डकैती में लूटा गया था. गिरफ्तार तीनों आरोपी झांसी के समथर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनके अलावा तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए एसपी ने 5 विशेष टीमें गठित कर दी हैं.

क्या बोले एसपी?
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जानकारी दी और कहा, यह गिरोह पिछले कुछ समय से सक्रिय था. हमारी टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर इन्हें घेर लिया. शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

TAGS

Trending news

;