UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. इस बार कुल 6 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. सरकार द्वारा जारी आदेश में कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Trending Photos
UP IAS Transfer List: यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सीएम योगी ने रविवार को 6 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. आपको बता दें कि जारी अधिसूचना के अनुसार, आईएएस अविनाश कृष्ण सिंह को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ अब तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
आईएएस दिनेश कुमार को अब विशेष सचिव, गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन के रूप में नियुक्त किया गया है. आईएएस बृजराज सिंह यादव को अब राजस्व परिषद लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को अब अलीगढ़ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. आईएएस कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है.
ये हुए तबादले
1. अविनाश कृष्ण सिंह – वर्तमान में प्राविधिक शिक्षा निदेशक (DG) के पद पर कार्यरत अविनाश कृष्ण सिंह को अब सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
2. दिनेश कुमार – उन्हें विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन नियुक्त किया गया है.
3. बृजराज सिंह यादव – अब वे अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ होंगे.
4. विनोद कुमार – जो पहले नगर आयुक्त, अलीगढ़ थे, उन्हें अब विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया है.
5. प्रेम प्रकाश मीणा – पहले मुख्य विकास अधिकारी (CDO), उन्नाव थे, अब नगर आयुक्त, अलीगढ़ बनाए गए हैं.
6. कृति राज (IAS 2021 बैच) – वर्तमान में संयुक्त मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद के पद पर तैनात थीं, अब उन्हें मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव नियुक्त किया गया है.