Uttar Pradesh News highlights: हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आज आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन है. करणी सेना के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी इस बार मजबूत तैयारी कर रखी है. हिंदू रक्षा दल ने आगरा पहुंचने का ऐलान किया है. पढ़िए पल पल की अपडेट..
Trending Photos
UP News 12 April 2025 highlights Updates: राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए कुबेरपुर के गढ़ी रामी में तैयारी अंतिमरुप ले चुकी हैं. करणी सेना की तरफ से आयोजन में पहुँचने वालों से एक डंडा एक झंडा लाने की अपील की गई तो वहीं करणी सेना के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी इस बार मजबूत तैयारी कर रखी है. हिंदू रक्षा दल ने आगरा पहुंचने का ऐलान किया है. आगरा के गढ़ीरामी में करणी सेना से जुड़े लोग इक्कठा होना शुरू हो गए है. मांग है कि राम जी लाल माफी मांगे। आज शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है.अगर माफी नहीं मांगी गई तो करणी सेना राम जी लाल के घर कूच करेगी. आज हनुमान जन्मोत्सव है. हनुमान जयंती के अवसर पर प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: अंबेडकर मूर्ति को लेकर खंतरी गांव में भारी बवाल, ग्रामीणों और पुलिस के बीच पथराव, कई घायल
लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र के खंतरी गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर जमकर बवाल हुआ। ग्राम समाज की ज़मीन पर बिना अनुमति रातों-रात रखी गई मूर्ति के विरोध में ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
UP News Live: योगी सरकार का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूँ बिक्री में सत्यापन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब 100 कुंतल से अधिक गेहूँ विक्रय पर भी सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, कृषक अनुमानित उत्पादन के तीन गुना तक गेहूँ बेच सकेंगे, जिससे अभिलेखीय त्रुटियों के कारण होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। खाद्य एवं रसद विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाते हुए किसानों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है। यह कदम किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने और खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने की दिशा में बेहद अहम है।
UP News Live: नोएडा की सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल
सेक्टर 168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया, जिसमें मां को गाली देने का आरोप लगाया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
UP News Live: आगरा में तनाव: रामजीलाल सुमन को लेकर भड़के युवा, पुलिस के सामने लहराई तलवारें और डंडे
आगरा के कुबेरपुर में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में पुलिस के पहुंचने पर युवा आक्रोशित हो गए. क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस के सामने तलवारें व डंडे लहराए, जिससे प्रशासनिक अफसर लौट गए.
UP News Live: पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्रों पर कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली
मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 छात्र गंभीर रुप से झुलस गए. वर्धमान भवन कैंपस की ये घटना है. सीसीटीवी वीडियो मे दिखाई दे रहा है कैसे कई छात्र वहां पर खड़े हैं.
UP News Live: जामा मस्जिद नमाज के बाद हंगामा
आगरा- जामा मस्जिद नमाज के बाद हंगामा, प्रदर्शन, नारेबाजी मामला मस्जिद के बाहर माहौल बिगाड़ने नारेबाजी करने में केस दर्ज नमाज के बाद नारेबाजी में करीब 60 युवकों पर केस दर्ज बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धाराएं लगाई गई वीडियो फुटेज से चिह्नित कर माहौल खराब करने वाले होंगे गिरफ्तार, डीसीपी सिटी मस्जिद कमेटी पदाधिकारियों का दावा, हंगामा करने वाले मंटोला के निवासी नहीं कल जामा मस्जिद में जानवर का सिर रखकर माहौल खराब करने की हुई थी कोशिश सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचा था भारी पुलिस फोर्स तीन डीसीपी, 5 एसीपी, सिटीजोन का फोर्स था तैनात चंद घंटों में पुलिस ने मुख्य आरोपी नजीरुद्दीन को किया था गिरफ्तार घटना के बाद नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद किया था जोरदार हंगामा, जमकर की थी नारेबाजी आरोपी को फांसी की मांग को लेकर करने लगे थे नारेबाजी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को था खदेड़ा आगरा की शाही जामा मस्जिद का मामला
UP News Live: पति ने अपनी पत्नी और मासूम की हत्या की
अयोध्या- पति ने अपनी पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या की, पत्नी की हत्या धारदार हथियार से की, मासूम बच्चे की हत्या गला दबाकर की, मामूली कहा सुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की, कोतवाली नगर के बछड़ा सुलतानपुर में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते थे पति-पत्नी,असम का रहने वाला है परिवार,पति शाहजान खंडकर ने पत्नी ने नेशिया बेगम व मासूम बच्चे सहादकर खांडकर की की हत्या,पुलिस आरोपी पति की कर रही तलाश
UP News Live: लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हादसा
रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दर्दनाक हादसा, देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, आर्केस्ट्रा देख कर देर रात दोनों लौट रहे थे घर, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सबीसपुर गांव का मामला
UP News Live: करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
बुलंदशहर: खानपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में एक किशोर भी बाल-बाल बचा, हाईटेंशन लाइन की ज़द में आने से हादसा, डपिंग ग्राउंड पर जमा कूड़े करकट से प्लास्टिक चुनने गए थे युवक और किशोर, गुलावठी का निवासी बताया जा रहा मृतक, खानपुर कस्बे में हुआ हादसा
UP News Live: 730 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस
मेला प्रधाकिरण ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
महाकुंभ में भूमि ली पर शिविर नहीं लगाया
UP News Live: BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान
देश भक्त है तो रामजीलाल को निकाले सपा
वक्फ बिल को लेकर दिया बड़ा बयान
'मुट्ठी भर लोग करोड़ों की संपत्ति दबाए'
UP News Live: दबंगों ने घर में घुसकर लगाई आग
बरेली में दबंगों ने घर में घुसकर लगाई आग, मामूली विवाद के बाद छप्पर में लगाई आग, घटना का पीड़िता ने बनाया वीडियो गांव के ही रिजवान और रिहान पर लगाया आरोप, आस पड़ोस के लोगों ने आग को बुझाया, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाब नगर की घटना
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: एडिशनल सीपी ने बताई सुरक्षा घेरे की बारीकी
आगरा में करणी सेना का कार्यक्रम चल रहा जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने सुरक्षा घेरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: आगरा में राणा सांगा की जयंती पर अलर्ट
प्रशासन ने बढ़ाया सुरक्षा का सख्त पहरा
करणी सेना के प्रदर्शन से पहले सख्ती
रामजीलाल सुमन के घर सुरक्षा
UP News Live: आगरा से बड़ी खबर
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की रिहाई
मीरा राठौर जेल से बाहर आईं
'वीरों के सम्मान के लिए जेल जाना भाग्यशाली'
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: राणा सांगा का नाम... संग्राम बाकी !
राणा सांगा का नाम... संग्राम बाकी !
करणी सेना Vs पुलिस... क्या होगा सीन ?
आगरा में राणा सांगा की जयंती पर अलर्ट
सांगा की जयंती पर तकरार...फोर्स तैयार! #Agra #ranasangacontroversy #KarniSena #zeeupuk #uppolice #ramjilalsuman @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/6AYXNIYWUX— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 12, 2025
UP News Live: प्रयागराज में गाजी की एक और दरगाह के मेले पर संकट
सोहबतियाबाग स्थित गाजी के दरगाह के मेले पर आया संकट, दरगाह के आस पास की फूल माला की दुकानें बंद कराई गईं, आक्रांता गाजी की दरगाह पर लगने वाली फूल माला और प्रसाद की दुकानें बंद कराई गई, प्रयागराज के सिकंदरा के बाद सोहबतियाबाग की दरगाह के बाहर लगने वाली फूल माला की दुकानें बंद कराई गई, फूल माला और प्रसाद की दुकानें बंद कराए जाने के बाद दरगाह में छाया सन्नाटा, स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन ने फूल माला की दुकानें बंद करा दी हैं.
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: सांगा की जयंती पर तकरार...फोर्स तैयार
आगरा में उपद्रवियों पर पुलिस की नजर
1300 लोगों की लिस्ट तैयार की गई
आगरा में बवाल हुआ तो होगी कार्रवाई
करणी सेना के प्रदर्शन से पहले सख्ती
UP News Live: मथुरा में मिनी बस पलटने से हादसा
बाइक आने से बस हुई अनियंत्रित
हादसे में एक दर्जन लोग घायल
आगरा से दिल्ली जा रहे थे मजदूर
UP News Live: मशहूर दरगाह जनेटा शरीफ को लेकर बड़ा खुलासा
संभल में वक्फ संपत्तियों की जांच में देश भर में मशहूर दरगाह जनेटा शरीफ को लेकर बड़ा खुलासा, प्रशासन की जांच में दरगाह कमेटी पर वक्फ प्रॉपर्टी को निजी तौर पर इस्तेमाल करने समेत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ईदगाह बनाने का खुलासा, वक्फ प्रापर्टी के हिसाब किताब के लिए पिछले 7 वर्षों से मुतवल्ली की नहीं की गई तैनाती, प्रशासन की टीम ने दरगाह कमेटी से मांगे दस्तावेज , लीगल दस्तावेज न मिलने पर प्रशासन आज दरगाह पर कर सकता है बड़ी कार्यवाही
UP News Live: मथुरा में डीएम की किसानों से अपील
मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मथुरा की गौशालाओं के लिए किया सराहनीय कार्य, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने जनपद वासियों से अपील एवं आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा भूसा गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए दान करें, जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील के माध्यम से कहा कि अगर आम जनमानस भूसा दान करने में असक्षम है तो आप अपना भूसा प्रशासन को भी बेच सकते है.
UP News Live: राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी का मामला
आगरा-राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी का मामला, बीते दिनों हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने किया था सपा सांसद के घर पर चुड़ी फेकने का कार्यक्रम, पुलिस ने महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को चुड़ी फेकने से पहले ही गिरफ्तार कर भेजा था साथी सहित जेल, आज सुबह मीरा राठौर और एक अन्य जमानत मिलने के बाद आए जेल से बाहर, जेल से बाहर आते है मीरा राठौर ने धरती चूमकर खुद को बताया भाग्यशाली, वीरों के सम्मान की खातिर जेल जाने का मिला मौका, आगे भी वीर योद्धाओं के सम्मान की खातिर जेल जाने से नहीं हटेंगे पीछे/मीरा
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य पदयात्रा
हनुमान जयंती के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में हजारों हनुमान भक्तों ने भाग लिया. भजन ,कीर्तन और जय श्री राम के नारे के साथ निकली गई इस पदयात्रा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए थे. लखीमपुर शहर से सीतापुर रोड पर 12 किलोमीटर दूर गुलरीपुरवा गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर तक इस पदयात्रा का आयोजन किया गया. भाव से विभोर श्रद्धालुओं ने इस मंदिर पर जाकर बजरंगबली के दर्शन किए. इस यात्रा में स्थानीय बीजेपी विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
UP News Live: अंसल पर आयकर विभाग का छापा
अंसल पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई में सामने आया है कि अंसल के संचालकों ने 148 कंपनियां खोली थीं, जिनके जरिये निवेशकों से जुटाई गई रकम को विदेश भेजा गया. जिनके जरिये निवेशकों से जुटाई गई रकम को विदेश भेजा गया. अधिकारियों का अनुमान है कि यह रकम एक हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. दिल्ली स्थित जांच इकाई 8(1) के अधिकारी इन कंपनियों की मनी ट्रेल पता लगा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अंसल के संचालकों ने जो 148 कंपनियां बीते एक दशक के दौरान बनाईं, उनमें से कई शेल कंपनियां थी. इनके जरिए ही निवेशकों की रकम को एक-दूसरे में डायवर्ट किया जाता रहा. ताकि रकम के सही स्रोत को जांच एजेंसियों से छुपाया जा सके. अंत में रकम को इन कंपनियों के विदेशी खातों में भेज दिया गया. बाद में इन्हें दूसरी कंपनियों के रूट से वापस मंगाकर संपत्तियों को खरीदा गया. इसी वजह से आयकर विभाग के अधिकारी बीते चार दिन से अंसल के संचालकों और निदेशकों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
रामजीलाल को अल्टीमेटम
आगरा के गढ़ीरामी, कुबेरपुर मैदान में भारी संख्या में करणी सेना से जुड़े लोग इक्कठा होने शुरू हो गए हैं. मांग है कि राम जी लाल माफी मांगे। आज शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर माफी नहीं मांगी गई तो करणी सेना राम जी लाल के घर कूच करेगी.
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए सपा सांसद सुमन के घर के बाहर अघोषित कर्फ्यू
आगरा में करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के पास अघोषित कर्फ्यू की स्थिति बना दी है। यहां आटोमेटिक हथियारों के साथ पुलिस के जवान डटे हुए हैं।
UP News Live: अमरोहा पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़
पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी घायल, सिपाही बाल-बाल बचे
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: आगरा के गढ़ीरामी, कुबेरपुर मैदान में भारी संख्या में करणी सेना से जुड़े लोग इक्कठा होने शुरू हो गए है. मांग है कि राम जी लाल माफी मांगे। आज शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है.अगर माफी नहीं मांगी गई तो करणी सेना राम जी लाल के घर कूच करेगी.
UP News Live: हाईस्कूल के उच्चीकरण की मांग
स्कूल को 12वीं तक कराने की मांग
अंधकार में छात्र-छात्राओं का भविष्य
UP News Live: रेलवे विभाग से जुड़ी बड़ी ख़बर
आज से 122 ट्रेनें की गई निरस्त
गोरखपुर वंदे भारत समेत 122 ट्रेनें कैंसिल
नई लाइन बिछाए जाने की वजह से कैंसिल
Agra News LIVE:आगरा में राणा सांगा की जयंती पर अलर्ट
प्रशासन ने बढ़ाया सुरक्षा का सख्त पहरा
करणी सेना के प्रदर्शन से पहले सख्ती
आगरा में राणा सांगा की जयंती पर अलर्ट
प्रशासन ने बढ़ाया सुरक्षा का सख्त पहरा
करणी सेना के प्रदर्शन से पहले सख्ती #RanaSangaControversy #KarniSena #zeeupuk #RanaSanga #uppolice @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/Fu3msi7Mdl— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 12, 2025
Agra News LIVE:करणी सेना के सम्मेलन पर बोले DGP
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की इजाजत - DGP
'किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा'
कानून तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई होगी-DGP
करणी सेना के सम्मेलन पर बोले DGP
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की इजाजत - DGP
'किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा'
कानून तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई होगी-DGP #RanaSangaControversy #KarniSena #zeeupuk #RanaSanga #uppolice #DGP @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/rMfCDUQbvQ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 12, 2025
UP News Live: सुबह की सभी बड़ी ख़बरें
आज मनाई जाएगी राणा सांगा की जयंती
हनुमान जयंती पर देशभर में उत्साह
हेली टिकटों की कालाबाजारी पर नजर
इमामों से मिलेंगी CM ममता बनर्जी
तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी
सुबह की सभी बड़ी ख़बरें
आज मनाई जाएगी राणा सांगा की जयंती
हनुमान जयंती पर देशभर में उत्साह
हेली टिकटों की कालाबाजारी पर नजर
इमामों से मिलेंगी CM ममता बनर्जी
तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी #TahawwurRana #MamtaBanerjee #zeeupuk @ParidhiJoshiUK @sdasila pic.twitter.com/irctBlAESC— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 12, 2025
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: पुलिस का थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान
पुलिस ने इस कार्यक्रम को देखते हुए थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. पुलिस ने 1200 हेलमेट और 1000 डंडे भी मंगवाए हैं. वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले ओकेंद्र राणा और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले 22 लोगों के घर पर पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किए हैं.
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर लोगों में उत्साह
हनुमान मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़
भक्त लगा रहे जय हनुमान के जयकारे
पुलिस कर रही फ्लैग मार्च
हनुमान जयंती पर लोगों में उत्साह
हनुमान मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़
भक्त लगा रहे जय हनुमान के जयकारे
पुलिस कर रही फ्लैग मार्च #HanumanJanmotsav #zeeupuk @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/Gh5dAA49pR— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 12, 2025
Agra News LIVE: तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना
माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग पहुँच सकते हैं. करणी सेना की ओर से बताया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर केवल राणा सांगा की प्रतिमा होगी। इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा. सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने इजाजत दे दी है. हालांकि पुलिस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर भी है.
Rana Sanga Controversy Agra: 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
रैली के लिए पुलिस प्रशासन ने भी ताकत झोंक दी है. अब तक शांति भंग की आशंका के कारण दो हजार लोगों को नोटिस दिया गया है. इनमें शहर के साथ ही एत्मादपुर के लोग और आयोजक भी शामिल हैं. रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. शहर से एत्मादपुर तक 44 पॉइंटस पर पुलिस बल तैनात रहेगा. यहां करीब 800 बैरियर लगाए गए हैं. झरना नाला पर मुख्य पॉइंट है. रैली स्थल पर हर पल की गतिविधि को चार ड्रोन कैमरे रिकॉर्ड करेंगे. सादा वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है.
Agra News LIVE: राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की सभा/ रैली आज
अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के जुटने की संभावना. रैली को लेकर आगरा पुलिस ने किया रूट डाइवर्जन. एम. जी. रोड पर सूरसदन से लेकर सेंट जॉन्स तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, इसी रूट पर है राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन का आवास, नेशनल हाइवे (NH - 19) से होकर आने वाले भारी वाहनों को भी शहर में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रैफिक डाइवर्जन के वक्त सभी प्रकार के वाहनों के नो एंट्री अनुमति पत्र रहेंगे निरस्त, नेशनल हाइवे (NH - 19) पर सुचारू रूप से चलेगा ट्रैफिक, दिल्ली/मथुरा से आने वाले वाहनों को फिरोजाबाद कानपुर जाने में नहीं रहेगी कोई रोक, फतेहाबाद, शमशाबाद, सिटी की ओर से दिल्ली, लखनऊ व कानपुर जाने के लिए कुबेरपुर कट का करें इस्तेमाल- ट्रैफिक पुलिस,
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: विधि-विधान से भूमि पूजन
आगरा में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती मनाई जाएगी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, वीर प्रताप समेत समाज के लोगों ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया. करणी सेना की ओर से बताया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: गाजियाबाद- हिंदू रक्षा दल ने आगरा पहुंचने का किया ऐलान
हिंदुओं के लिए बलिदान देने वाले राणा सांगा के समर्थन में हिंदू रक्षा दल ने समर्थन को
सहित आगरा पहुंचने का किया ऐलान 11:00 बजे एकजुट होकर सनातन और राणा सांगा के
समर्थन में आगरा में हो रही पंचायत में जाने का किया ऐलान
Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
किसी व्यक्ति को बिना कारण बताए गिरफ्तार करना अवैधानिक.हाईकोर्ट ने कहा गिरफ्तारी से पहले उसे कारण और आधार बताना चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा गिरफ्तारी से पहले उसे कारण और आधार बताना चाहिए. कोर्ट ने गिरफ्तारी के समय संविधान के अनुच्छेद 22(1) में दिए अधिकारों और बीएनएस की धारा 47 के प्रावधानों का पालन का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने डीजीपी को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर वैधानिक प्रावधानों के पालन का निर्देश दिया.रामपुर के मंजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया.जस्टिस एमसी त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत कुमार की डिविजन बेंच ने दिया आदेश।
Uttar Pradesh News Live: सिद्धार्थनगर - चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली। गोली लगने से 22 वर्षीय स्वर्ण वेवसाई प्रबंजन वर्मा की मौत। हमलावर बदमाश डिक्की का ताला तोड़कर मौजूद लाखों के गहने लेकर फरार। सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास की घटना आज शाम 7 बजे की घटना। गॉल्हौरा में स्थित ज्वेलरी की दुकान बंद करके अपने भाई आशीष वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे प्रबनजन कुमार। रास्ते में घात लगाए चार बदमाशों ने उन पर की फायरिंग। अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठे थे प्रबंजन कुमार उनको लगी दोनों गोली। उनके भाई और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई। बदमाश मौके से जेवरात लूट कर हुए फरार। मेडिकल कॉलेज घायल प्रभंजन कुमार को लेकर पहुंचे परिजन वहां डॉक्टर किया उन्हें मृत घोषित। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद।
Uttar Pradesh News Live: भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना
एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आगरा संजीव त्यागी ने बताया "12 अप्रैल को महाराणा राणा सांगा की जयंती है। इस अवसर पर कुबेरपुर के घड़ी रामी क्षेत्र में एक हिंदू सनातन सभा करने की अनुमति दी गई है। जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जिसे लेकर पुलिस ने भी अपना मजबूत प्रबंधन वहां पर तैयार किया है। पूरे सिटी ज़ोन आगरा को किसी भी कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति से स्वतंत्र रखने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है..."
Rana Sanga Jayanti Agra LIVE: पुलिस प्रशासन अलर्ट
आगरा के घड़ी रामी में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायज़ा लिया.इसी कड़ी में पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल की. मॉकड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगे जैसे हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई. शस्त्रों के इस्तेमाल की भी ट्रेनिंग दी गई और रिहर्सल कर यह दिखाया गया कि किसी भी स्थिति में पुलिस किस तरह मोर्चा संभालेगी.
Rana Sanga Jayanti Agra: आगरा में राणा सांगा जयंती
राणा सांगा को लेकर बीते दिनों समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दिया था. इसे लेकर 12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जयंती मनाई जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया. साथ ही टेंट लगाने का भी काम चल रहा है.
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव आज
हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है.इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है.इस दिन बजरंगबली की भव्य पूजा की जाती है.मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ कुछ वस्तुओं का दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.