UP News Highlights: लखनऊ में CGST टीम ने 5 ठिकानों पर मारी रेड, कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2854157

UP News Highlights: लखनऊ में CGST टीम ने 5 ठिकानों पर मारी रेड, कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Uttar-Pradesh News Highlights Updates: सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है.  कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अकेले कानपुर शहर में  दंगों के दौरान 140 से ज्यादा सिखों की हत्या कर दी गई थी. नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पढ़िए पल-पल का अपडेट.. 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 25 July 2025 Highlights Updates: मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.  कल सुबह, दौरे के तीसरे दिन, वह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ सेवा करेंगे.  इसके अलावा, वह जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुनेंगे. कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अकेले कानपुर शहर में  दंगों के दौरान 140 से ज्यादा सिखों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोर्ट के दखल के बाद कई मामलों में फिर से जांच हुई और  अब ट्रायल चल रहा है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ट्रायल के स्टेटस के बारे में सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. CGST टीम ने 5 ठिकानों पर मारी रेड. फर्म के मुख्यालय पर भी छापेमारी. CGST टीम ने खंगाले दस्तावेज. प्रतिनिधि ने बताया रुटीन जांच 

 

लखनऊ को स्वच्छता में तीसरा स्थान मिलने पर आज सुबह 7:00 बजे महापौर की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम की तरफ से निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा अंबेडकर गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण. नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की याचिका पर कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग चंद्रशेखर आजाद ने की है.उत्तर प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में आज से अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

25 July 2025
15:10 PM
14:05 PM

UP News Liv: इटावा में दर्दनाक हादसा
-इटावा में पैदल जा रही महिलाओं को तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मारी,हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत 4 महिलाएं घायल हुई,पुलिस जांच में जुटी, मृतक महिला दरोगा की पत्नी है थाना भरथना इलाके की घटना.

12:56 PM

UP News live: रिटायर्ड अधिकारी से ठगी
नोएडा में निवेश के नाम पर 2.89 करोड़ की ठगी रिटायर्ड अधिकारी से शेयर बाजार में अधिक मुनाफा दिलाने के झांसे में फंसाकर की ठगी सेक्टर 36 निवासी रामकृष्ण शिवपुरी रिटायर्ड अधिकारी है शेयर बाजार में निवेश का डबल मुनाफा देने का किया था झांसा पहले पीड़ित से छोटे-छोटे निवेश कराए गए इसके बाद मुनाफा दिखाने पर करीब 21 बार ट्रांजैक्शन कराई गई जिसमें कुल 2.89 करोड़ की ठगी पीड़ित ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR.

12:07 PM

Lucknow News LIVE: CGST टीम ने 5 ठिकानों पर मारी रेड 
फर्म के मुख्यालय पर भी छापेमारी 
CGST टीम ने खंगाले दस्तावेज 
प्रतिनिधि ने बताया रुटीन जांच 

 

11:40 AM

UP News Live: BSP के पूर्व मंत्री के बेटे पर एक और मुकदमा 
हाजी याकूब कुरैशी के बेटे पर एक और मुकदमा
भूरा सहित 10 लोगों पर केस दर्ज 
समारोह में इकट्ठा किए थे 300 से 400 लोग 

 

11:36 AM

UP News Live:  सपा नेता एसटी हसन का बड़ा हमला 
'लोकतंत्र का किया जा रहा है कत्ल '
 'वोट कट जाए तो चुनाव का क्या फायदा '
सरकार ना कराए इलेक्शन - एसटी हसन 
लोगों के वोट काट दिए गए हैं- एसटी 

 

11:23 AM

UP News Live:  संदीप कुमार/हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस कर्मियों को फ्री के गोलगप्पे खाना महंगा पड़ गया. गोलगप्पे के पैसे माँगने पर पुलिस दारोगा और सिपाही द्वारा रेहड़ी दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया. मामले में शिकायत के बाद एक्शन देखने को मिला. सीओ राठ से की गई मामले की शिकायत में जांच के बाद दारोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों में चर्चा है कि महज 10 रुपये न देने को लेकर की गई मारपीट के कारण अब दोनों को लाइन हाजिर होना पड़ा है.

 

11:05 AM

UP News Live:  आगरा धर्मांतरण गैंग पर बड़ा खुलासा 
रहमान के बेटों ने पूछताछ में उगले राज 
6 से ज्यादा राज्यों में फैला है नेटवर्क 
दिल्ली, झारखंड, एमपी, राजस्थान में जाल 

 

10:47 AM

UP News Live:  राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का धरना 
बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद 
प्रतिभा शुक्ला के धरने पर बैठने पर तंज 
'DCM साहब अपने लोगों पर दें ध्यान' 

 

10:46 AM

UP News Live:  मऊ से बड़ी खबर
आधिकारियों की लगाई जमकर क्लास
आधिकारियों को बदलना होगा अपना रवैया
किसी प्रकार की कोई मनमानी नहीं चलेगी

 

10:44 AM

uttar Pradesh News LIVE: नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जनपद के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि हमला करने वालों का नेतृत्व गांव का एक दामाद कर रहा था. जो शादी के महज एक महीने बाद ससुराल में गुंडई करने पहुंचा था. 

 

09:37 AM

uttar Pradesh News LIVE: तौकीर रजा का विवादित बयान 
BJP और RSS पर लगाया आरोप 
2014 का हिंदुत्व बेहद खतरनाक- तौकीर रजा  
'बीजेपी मुस्लिमों को आतंकवाद से जोड़ती' 
'मुस्लिमों को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश' 

09:33 AM

uttar Pradesh News LIVE: बसपा के पूर्व मंत्री और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी के बेटे पर एक और मुकदमा बिना अनुमति के भीड़ जुटाने पर हाजी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा सहित 10 लोगो पर केस दर्ज एनर्जी ड्रिंक की फ्रेंचाइजी के उद्घाटन समारोह में इकट्ठा किए थे 300 से 400 लोग तेज आवाज में म्यूजिक बजाए, वाहनों से स्टंट कर यातायात बाधित किया सैकड़ो लोगों की जान जोखिम में डालने पर मुकदमा कई मामलों में जेल काट चुका है फिरोज उर्फ भूरा

 

09:14 AM

 मनीष शर्मा /अलीगढ़: अलीगढ़ के एटा चुंगी चौराहे पर आज सुबह जाम की स्थिति पैदा हो गई. किन्नर समाज ने आक्रोश में पूरा रास्ता जाम कर दिया.  इस जाम में स्कूली बस और अन्य वाहन फंस गए. किन्नरों ने वहां के कुछ वाहनों को चौराहे पर खड़ा कर उनकी चाबियां निकाल लीं.  चौराह चारों और से ब्लॉक हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची पर किन्नर मानने को तैयार नहीं. किन्नर समाज ने Oyo संचालक पर मारपीट करके लूट करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा थाने में भी मारपीट का भी बात कही है.

 

08:59 AM

Lucknow News LIVE:  ऊर्जा विभाग की आज अहम बैठक 
CM योगी करेंगे ऊर्जा विभाग की समीक्षा 
दोपहर साढ़े 3 बजे सीएम आवास पर बैठक 
नई बिजली दरों पर भी हो सकती है चर्चा 
ऊर्जा विभाग के सभी बड़े अफसर रहेंगे मौजूद 

 

08:54 AM

uttar Pradesh News LIVE:पीलीभीत में आंतक मचा रही बाघिन पकड़ी गई 
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 
11 घंटे ऑपरेशन के बाद मिली सफलता 
गांव में बाघिन पिंजरे में कैद 

 

08:39 AM

 Bijnor news: यूपी के बिजनौर में आवारा कुत्तों का आंतक फैला हुआ है.पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला को आवारा कुत्तों के झुंड ने अपना निशाना बनाया. उसको उतनी बुरी तरह से नोंचा की उसके जिस्म के टुकड़े फैल गए. पढ़िए पूरी खबर

राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर से डराने वाली खबर आई है. अपने खेत पर से पशुओं के लिए चारा लेने गई बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया.   खूंखार कुत्तों ने महिला के कई अंगों को शरीर से अलग कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आवारा कुत्तों की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ये घटना थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के सलावतनगर के जंगल इलाके की है.हालात यह है कि इन कुत्तों के कारण अब लोग दहशत में हैं.

08:38 AM

 इटावा/अन्नू चौरसिया: इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाक़े में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मेवाती टोला मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रहने वाले ऑटो चालक मुस्तफा की 6 साल की बेटी अनम अपने पड़ोस के बच्चों के साथ बारिश में खेल रही थी कि अचानक वह घर के पास उफनाए हुए नाले में गिर गई. तेज बहाव के कारण वह क्षण भर में आंखों से ओझल हो गई. घटना के कई घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

 

08:31 AM

uttar Pradesh News LIVE:इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी 
माता-पिता से दुर्व्यवहार पर तल्ख टिप्पणी 
क्रूरता, उपेक्षा को बताया संविधान का उल्लंघन 
माता-पिता की देखभाल वैधानिक दायित्व- HC 
संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन बताया 

 

08:11 AM

uttar Pradesh News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना आज
एशिया के सबसे बड़े वकीलों के संगठन में हुए चुनाव का आज शाम तक आएगा नतीजा. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम।

08:10 AM

UP News Live:  देवर भाभी ने एक ही घर मे अलग-अलग जगह लगाई फाँसी 
पहले भाभी सोनी ने लगाई फाँसी, कुछ देर बाद देवर ने अंकित ने भी लगाई फाँसी. घटना के बाद मृतकों के घर में मचा कोहराम. मृतक सोनी के परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप. इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर कालोनी की घटना

 

08:01 AM

UP News Live: प्रयागराज निवासी क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ फिर दर्ज हुआ रेप का केस
राजस्थान के जयपुर जिले के सांगानेर सदर थाने में युवती ने दर्ज कराया रेप का केस, क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया. इसके पहले गाजियाबाद में युवती ने दर्ज कराया है रेप केस।

07:51 AM

UP News Live:  उत्तर प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में आज से अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं. बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव क्षेत्र के असर से यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी.  मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। साथ ही 39 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बारिश से पारा गिरने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। शनिवार को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़त का पूर्वानुमान हैं

 

07:49 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ को स्वच्छता में तीसरा स्थान मिलने पर आज सुबह 7:00 बजे महापौर की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम की तरफ से निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा अंबेडकर गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण.

 

07:27 AM

UP News Live: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई. 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग चंद्रशेखर आजाद ने की है.

 

07:19 AM
Kanpur News LIVE: कानपुर-भ्रष्टाचार के आरोप में एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश निलंबित 
डिप्टी सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई. भ्रष्टाचार के आरोप में एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश को किया गया निलंबित. डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई डॉ सुबोध यादव की विभागीय जांच भी होगी डॉ. सुबोध के मामले में चीफ फार्मासिस्ट अवनीश शुक्ला और वित्त एवं लेखाधिकारी वंदना सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि एसीएमओ, चीफ फार्मासिस्ट और वित्त एवं लेखाधिकारी की शिकायत सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने 17 जून को मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में की थी.
 
07:16 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ को स्वच्छता में तीसरा स्थान मिलने पर आज सुबह 7:00 बजे महापौर की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम की तरफ से निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा अंबेडकर गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण.

 

07:13 AM

Kanpur News LIVE: कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अकेले कानपुर शहर में  दंगों के दौरान 140 से ज्यादा सिखों कीहत्या कर दी गई थी.  इस मामले में कोर्ट के दखल के बाद कई मामलों में फिर से जांच हुई और  अब ट्रायल चल रहा है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ट्रायल के स्टेटस के बारे में सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था।

07:11 AM

UP News Live: मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.  कल सुबह, दौरे के तीसरे दिन, वह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ सेवा करेंगे.  इसके अलावा, वह जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुनेंगे.

Trending news

;