Uttar Pradesh News Highlight: अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस पर सीएम योगी ने किया Youth अड्डा का लोकार्पण, यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2817739

Uttar Pradesh News Highlight: अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस पर सीएम योगी ने किया Youth अड्डा का लोकार्पण, यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित

Uttar Pradesh News Highlightयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के अवसर पर लखनऊ में उद्यमिता के प्रोत्साहन हेतु Youth अड्डा का लोकार्पण और CM YUVA के मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. साथ ही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तृतीय संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 27June 2025 Uttar Pradesh News Highlight:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है. आज अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस है. अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर 27 जून को राज्य स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में किया गया, जहां मुख्यमंत्री योगी  एक साथ कई योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज प्रयागराज के दौरे पैर रहेंगे. आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का दौरा है.दांदरपुर गांव जाएंगे ब्राह्मण महासभा के लोग. चोटीकांड को लेकर कल हुआ था हंगामा. यूपी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

27 June 2025
21:05 PM
16:41 PM

Uttar Pradesh News Live: गोंडा में आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी आग
गोंडा में गैस रिसाव से आइसक्रीम फैक्ट्री में आग लग गई. आग से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण पाइपलाइन से गैस का रिसाव बताया जा रहा है.  गनीमत ये रही कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई. जैसे-तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया. घटना काबू कटरा बाजार के पीपल चौराहे की है.  

 

13:58 PM

Uttar Pradesh News Live: इटावा कांड पर देवकीनंदन का बयान 
चोटी काटने के विवाद पर बड़ा बयान 
'दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो'
'विरोध करना है तो उन विधर्मियों का करो'

13:41 PM

Uttar Pradesh News Live: रुद्रप्रयाग हादसे में बड़ा अपडेट    
अब तक 3 शव बरामद, 8 लोगों का रेस्क्यू    
हादसे में लापता 9 लोगों की तलाश जारी   
4 घायलों को ऋषिकेश AIIMS किया रेफर 
रेस्क्यू कठिन, मौत से सीधी जंग !

13:38 PM

Uttar Pradesh News Live:  तिलक लगाने को लेकर मारपीट 
अलीगढ़ के युवक राजू ने आरोप लगाया कि थाना खैर क्षेत्र में शनि देव मंदिर में तिलक लगाने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया राजू ने जाती पूछ कर मारपीट करने का लगाया था आरोप और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मारपीट करने वालों की शिकायत की थी.

13:12 PM

Uttarakhand News:हमीरपुर-स्टेशन के बाहर पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा
किसी बात को लेकर आपस में भिड़े पति-पत्नी, पति पत्नी ने एक दूसरे पर की थप्पड़ों की बरसात, पति पत्नी ने की एक दूसरे की पिटाई, स्टेशन के बाहर से स्टेशन के अंदर तक लड़ते झगड़ते पति पत्नी, पति पत्नी के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मौदहा कोतवाली कस्बे के रागौल रेलवे स्टेशन के बाहर का मामला।

12:55 PM

Uttarakhand News: ईडी दफ्तर पहुंचे हरक सिंह रावत
देहरादून से आज की सबसे बड़ी खबर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे ईडी कार्यालय. ईडी कार्यालय हरक सिंह रावत के पहुंचे समर्थक. ईडी ने पूछताछ के लिए जारी किया था समन. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी कर रही है पूछताछ.

12:40 PM

UP News:वाराणसी के बीएचयू में हुई डिजिटल रैगिंग में 28 छात्र दोषी करार लगा जुर्माना
वाराणसी के बीएचयू में हुई डिजिटल रैगिंग, डिजिटल रैगिंग में 28 सीनियर छात्र पाए गए दोषी. हॉस्टल से किया गया निलंबित. दोषी छात्रों के ऊपर लगाया गया 25 हजार रुपए का जुर्माना.

12:28 PM

UP News Live: ग्रेटर नोएडा सड़क हादसे में मौत
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही 21 वर्षीय बाइक सवार की हुई मौत, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एनटीपीसी दादरी रोड पर लगाया जाम, मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को समझकर जाम को खुलवाने में जुटी, जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव का रहने वाला था युवक, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र का मामला।

 

12:13 PM

UP News: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में जमकर हुआ हंगामा
ग्रेटर नोएडा --सोसाइटी में जमकर हुआ हंगामा,रेजिडेंट के साथ फेसिलिटी टीम ने की मारपीट,लाठी डंडों से जमकर पीटा,घटना के बाद सोसाइटी के लोगो मे फेसिलिटी के खिलाफ रोष ,पुलिस से की गई पूरे मामले की शिकायत ,मारपीट का वीडियो वायरल,बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज 1 सोसाइटी की घटना।

11:54 AM

UP News: शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, 3 की मौत
शाहजहांपुर। एनएच 24 पर टैंकर ने 7 लोगो को रौंदा। 3 लोगो की मौत। 4 लोग घायल। कैंची धाम दर्शन करने जा रहे थे बाराबंकी के लोग। बाइक सवार से विवाद के बाद हाईवे पर खड़े थे सभी लोग। घायलों को बरेली और शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हुई घटना। थाना कटरा के एनएच24 पर फील नगर के सामने हुई घटना।

11:37 AM

UP News Live:इस्लाम का मजाक उड़ाने से नाराज 
मौलाना की मुसलमानों से अपील 
सोशल मीडिया से बचने की सलाह दी 

11:37 AM

 UP News Live:अखिलेश यादव ने पोस्ट कर शुभांशु को दी बधाई 
'शुभांशु की सफलता के लिए शुभकामना' 
'अंतरिक्ष में विचार होते विस्तृत' 
'यात्रा बने मानव कल्याण का कारण' 

 

11:02 AM

Uttar Pradesh News Live:आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का दौरा है.
दांदरपुर गांव जाएंगे ब्राह्मण महासभा के लोग 
चोटीकांड को लेकर कल हुआ था हंगामा 
19 लोगों को किया गया है गिरफ्तार 

 

11:00 AM

 UP News Live:दरगाह पर योगी फोर्स का ताला
मजार और समाधि पर विवाद 
क्या समाधि को बताया मजार ?

 

10:51 AM

 UP News Live:आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का दौरा 
दांदरपुर गांव जाएंगे ब्राह्मण महासभा के लोग 
चोटीकांड को लेकर कल हुआ था हंगामा 
19 लोगों को किया गया है गिरफ्तार 

 

10:46 AM

UP News Live: ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगा युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने शव के पास से जहर की एक शीशी और सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें पत्नी और ससुर पर मृतक ने आरोप लगाए हैं.

 

10:12 AM

UP News Live: नीना जैन/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और देश के जाने-माने देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक अहम वीडियो बयान जारी करते हुए मुसलमानों को सोशल मीडिया पर इस्लामी तालीमात और दीन के प्रतीकों का मज़ाक़ उड़ाने से सख़्ती से बचने की सलाह दी है.

09:56 AM

Summery: Uttar Pradesh News Live:कानपुर में मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला
भगवान शंकर के मंदिर पहुंची महिला 
मुस्लिम महिला की मन्नत हुई पूरी 
भगवान शिव के मंदिर में किया जलाभिषेक 

 

09:35 AM

 UP News Live:योगी का ऑर्डर..जो लिखोगे-सच लिखोगे 
पहचान वाला धोखा..अब कैसे छिपाओगे !
आस्था से खिलवाड़..योगी नहीं होने देंगे 
कांवड़ रूट के होटल..टेस्ट में पास या फेल 

 

09:23 AM

 UP News Live:कांवड़ को लेकर सीएम योगी की निर्देश 
कांवड़ रूट पर नियम फिक्स !
नेमप्लेट और रेट लिस्ट होगी फिक्स 
सावन में बंद हों मीट की दुकानें 

 

08:37 AM

 UP News Live:जगन्नाथ रथ यात्रा पर CM योगी का पोस्ट
जय श्री जगन्नाथ- CM योगी आदित्यनाथ 
'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की हार्दिक बधाई' 
'मंगलमयी रथ यात्रा सभी के जीवन में सुख- शांति का संचार करे' 

 

08:14 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का पीएम को पत्र 
मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पत्र 
अराजक तत्वों से सुरक्षा व्यवस्था की मांग 

 

08:12 AM

 Uttar Pradesh News Live:नोएडा के सेक्टर 2 में बनी कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़िया आग बुझाने में जुटी.नोएडा के सेक्टर 2 में बनी कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़िया आग बुझाने में जुटी, आसमान में छाए काले बादल, आग लगने की वजह साफ़ नहीं, आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास की बिल्डिंग को कराया गया खाली।

 

08:11 AM

 Uttar Pradesh News Live:इटावा विवाद में 19 लोग गिरफ्तार  
पुलिस पर लोगों ने किया था अटैक  
दादरपुरा गांव में मचाया था उत्पात  
कथवाचक का अपमान..इटावा में घमासान   

 

08:02 AM

UP News Live: लखनऊ  -मानसून के शुरू होते ही खुली नगर निगम और जल निगम की पोल जल भराव के कारण जगह-जगह पर हो रहे बड़े गड्ढे कई दिनों तक गड्ढे होने के बाद भी नहीं हो रही मरम्मत। सीवर लाइन चोक होने के कारण भी होते हैं बड़े हादसे। शिकायत के बाद भी नहीं सुनते संबंधित अधिकारी।

 

07:38 AM

 UP News Live:नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर 
ओल्ड एज होम को किया गया सील
बंधक 39 बुजुर्गों को किया गया रेस्क्यू 
पुलिस और कई विभागों की संयुक्त एक्शन 

 

07:31 AM

 UP News Live: यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित 
कार्यकारिणी में 60% पिछड़े, दलित शामिल 
कार्यकारिणी में 20 प्रतिशत महिला शामिल 
अयोध्या, बलिया, बस्ती की कार्यकारिणी घोषित 

 

07:30 AM

Lucknow News LIVE: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के अवसर पर लखनऊ में उद्यमिता के प्रोत्साहन हेतु Youth अड्डा का लोकार्पण और CM YUVA के मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तृतीय संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा.

Trending news

;