UP News Highlight: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, धान की रुपाई करते हुए किशोरी समेत 2 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2818923

UP News Highlight: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, धान की रुपाई करते हुए किशोरी समेत 2 की मौत, कई घायल

Uttar Pradesh News Highlightलखनऊ में भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को लखनऊ के लोक भवन में व्यापारी कल्याण दिवस मनाया जाएगा. यूपी में त्योहारों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 28-30 जून तक जनसंख्या का निर्धारण होगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

 UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 28 June 2025 Uttar Pradesh News Highlight:   यूपी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान और समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों का सम्मान किया जाएगा. सीएम योगी आज लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें. लखनऊ समेत 6 शहरों की संवरेंगी सूरत. 71 करोड़ से तैयार होगा रीजनल प्लान.  मलिहाबाद में पकड़ी गई असलहा फैक्टरी मामले की जांच में खुलासा हुआ है. आरोपी हकीम कश्मीर तक असलहों की खेप सप्लाई करता था. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 28-30 जून तक जनसंख्या का निर्धारण होगा.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

28 June 2025
16:44 PM
16:44 PM
14:00 PM
UP News Live: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर
कौशांबी जिले में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है. मंझनपुर तहसील के अमुरा गांव में धान की रोपाई कर रही महिलाओं और किशोरी पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे एक किशोरी समेत दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  ग्रामीणों का कहना है कि अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकी और खेत में काम कर रही महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
12:29 PM

UP News Live: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा से उरई जा रही फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस ने अचानक आगे चल रहे टाइल्स से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

11:56 AM

UP News Live: राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे, जहां वे निर्माण समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर और परकोटे का निर्माण अब अंतिम चरण में है। मंदिर में लगने वाले 14 लाख क्यूबिक फीट बंसी पहाड़पुर पत्थर में से 13 लाख क्यूबिक फीट पत्थर का कार्य पूरा हो चुका है। अब केवल एक लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगाना बाकी है।

11:48 AM

UP News Live: तांत्रिक ने कमरे में किया बड़ा कांड

लखनऊ में तांत्रिक की एक घिनौनी करतूत सामने आई है. बीमारी दूर करने के नाम पर झाड़-फूंक करने आए तांत्रिक ने महिला को वश में कर उसके कपड़े उतरवा दिए. महिला के शोर मचाने पर मामला खुला और परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को मौके से हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

11:14 AM

UP News Live: दारोगा ने पत्नी को तीन तलाक देकर निकाला घर से 

अलीगढ़। यूपी पुलिस में तैनात एक दारोगा पर पत्नी को प्रताड़ित कर तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से निकालने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला रिहाना ने सिविल लाइंस थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

11:12 AM

UP News Live: स्कूल प्रबंधक की बेरहमी से हत्या

देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की रात डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (उम्र लगभग 55 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई. वह रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद स्कूल परिसर में बने अपने बरामदे में सोने चले गए थे. रात के सन्नाटे में किसी अज्ञात हमलावर ने उनके सिर पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

10:27 AM

UP News LIVE:वन दरोगा की मीडिया से गुंडागर्दी 
पत्रकारों को डंडे से दौड़ाया
अवैध कटाई की खबर से बौखलाया दरोगा 
पत्रकारों से अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल
डीएम तक को चेतावनी देता नजर आया

 

10:02 AM

UP News LIVE:सरयू नदी का जलस्तर खतरे के करीब 
पूरी रात दहशत में जागते रहे लोग 
प्रशासन ने नदी किनारे जारी किया अलर्ट 
बारिश से उफान पर सरयू नदी 

 

09:47 AM

UP News LIVE:लापरवाही अफसरों को योगी की चेतावनी
शासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं 
सुधार नहीं हुआ तो सख्त होगी कार्रवाई
सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई 

 

09:46 AM

UP News LIVE:मलिहाबाद में असलहा फैक्ट्री पर बड़ा खुलासा 
आरोपी हकीम सलाउद्दीन हुआ था गिरफ्तार 
PoK में संदिग्ध लोगों से बातचीत के सबूत 
यूपी ATS भी मामले की जांच में जुटी 

 

09:37 AM
UP News LIVE: वाराणसी में 1 करोड़ की हीरोइन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार वाराणसी की जैतपुरा थाने की पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की गाजीपुर यूनिट की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई. 514 ग्राम हेरोइन के साथ देर रात 3 आरोपियों को जलालीपुरा इलाके से किया गिरफ्तार. तीनों आरोपियों को जैतपुरा थाने ले जाकर पुलिस ने की पूछताछ. प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रोहतास के एक व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने की बताई बात. पुलिस ने अवैध धंधे के बड़े गैंग से जुड़े होने की शुरू की जांच.
08:38 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ के केसरी खेड़ा में 7 माह से पुल के राह में रोड़ा बने कंपलेक्स तोड़ा जाएगा. रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर आवागमन के लिए दोनों तरफ पुल बन गया लेकिन बीच में कंपलेक्स आ गया जिस वजह से पिछले 7 महीने से पुल का काम अधूरा था अब LDA ने कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया है जिसके बाद कंपलेक्स टूटेगा और 5 लाख की आबादी को राहत मिलेगी

08:30 AM

Lucknow News LIVE: असलहा फैक्ट्री पर बड़ा खुलासा 
कश्मीर तक होती थी असलहों की सप्लाई
कॉल डिटेल रिकॉर्ड से हुए अहम खुलासे 

08:16 AM

Lucknow News LIVE: NCR की राह पर राजधानी लखनऊ  
लखनऊ समेत 6 शहरों की संवरेंगी सूरत  
71 करोड़ से तैयार होगा रीजनल प्लान

 

08:15 AM

UP News LIVE:पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी BJP और कांग्रेस
जल्द जिला पंचायत प्रत्याशी होंगे घोषित 
पंचायत चुनाव में कमल खिलेगा- महेंद्र भट्ट 

 

08:14 AM

Lucknow News LIVE: NCR की राह पर राजधानी लखनऊ  
लखनऊ समेत 6 शहरों की संवरेंगी सूरत  
71 करोड़ से तैयार होगा रीजनल प्लान

 

07:58 AM

 UP News LIVE:30 जून को राष्ट्रपति का गोरखपुर दौरा  
तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा  
CM योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण  
स्थलीय निरीक्षण के साथ समीक्षा बैठक की  

 

07:42 AM
Lucknow News LIVE: मलिहाबाद में पकड़ी गई असलहा फैक्टरी मामले की जांच में खुलासा हुआ है। आरोपी हकीम कश्मीर तक असलहों की खेप सप्लाई करता था। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में पीओके में रहने वाले संदिग्धों से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। मामले में एटीएस ने भी छानबीन शुरू की है। पुलिस के साथ साथ खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। पुलिस को एक लैपटाप भी मिला है, जिसे खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि लैपटाप में असलहा तस्करों का ब्योरा मिल जाएगा। पुलिस आरोपी के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है। लैपटाप और मोबाइल फोन की जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा
07:42 AM

Lucknow News LIVE: सीएम योगी आज लखनऊ में व्यापारियों को देंगे भामाशाह सम्मान 
दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान और समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों का सम्मान किया जाएगा. सीएम योगी आज लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें.

 

07:40 AM

Lucknow News LIVE: यूपी में त्योहारों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. 30 जून को राष्ट्रपति का गोरखपुर दौरा है, जिसकी तैयारियों का सीएम योगी ने जायजा लिया. लखनऊ समेत 6 शहरों की संवरेंगी सूरत. 71 करोड़ से तैयार होगा रीजनल प्लान

 

Trending news

;