Meerut Cbse 10th topper: कौन हैं मेरठ की CBSE 10th टॉपर विजिया जैन? भाई ने भी बनाई 12th टॉपर्स में जगह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2757285

Meerut Cbse 10th topper: कौन हैं मेरठ की CBSE 10th टॉपर विजिया जैन? भाई ने भी बनाई 12th टॉपर्स में जगह

Meerut Cbse 10th topper: कहते हैं कि अगर मन में किसी बात को करने की ललक और मकसद हो तो आपके सफलता ज्यादा दूर नहीं रहती. यूपी सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे तो कुछ ऐसा ही कहते हैं.विजिया जैन ने मेरठ टॉप किया है. पिता दुकान चलाते हैं तो मां हाउस वाइफ हैं. उनके भाई ने भी 12वीं में अच्छे अंक हासिल किए हैं.

 

Meerut Cbse 10th topper
Meerut Cbse 10th topper

10th Topper Vijaya Jain: सीबीएसई परीक्षा का दसवीं और बारहवीं का परिणाम 13 मई को आ गया. इस बार भी बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में मेरठ जनपद की बात करें तो कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली विजिया जैन ने 98.8 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. विजया जैन दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उनके भाई ने 12वीं कक्षा में टॉपर्स में जगह बनाई है. 

मेरठ जिला किया टॉप
दसवीं में दीवान पब्लिक स्कूल की विजिया जैन ने 98.87 फीसदी नंबर पाकर मेरठ जिला टॉप किया है. विजिया ने 600 में 594 अंक प्राप्त किए हैं.  

 12वीं कक्षा में टॉपर्स में भाई ने बनाई जगह 
विजिया के भाई संयम जैन ने 12वीं पास की है.  उन्होंने दीवान स्कूल से पीसीएम में 98.4 फीसदी अंक लाकर टॉपर्स में जगह बनाई है.  वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. जेईई मेंस में उनकी 99.4 परसेंटाइल है. बेटे और बेटी दोनों के शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है.

क्या करते हैं विजया के माता-पिता
टीपीनगर के संत विहार की रहने वाली विजिया की मां रश्मि गृहिणी हैं. उनके पिता सुबोध कुमार जैन कनफैक्शनरी की दुकान करते हैं. 

क्या बनना चाहती हैं विजया
विजिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है.  उनको आर्ट एंड क्राफ्ट में रुचि है.  वह डॉक्टर बनना चाहती हैं, इसलिए पीसीएम के साथ आगे की पढ़ाई कर रही हैं. 

शॉर्टकट से कभी सफलता नहीं मिलती-विजया
विजया ने  बताया कि शॉर्टकट से कभी सफलता नहीं मिलती. इसी मंत्र के साथ उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी थी. वह कहती हैं कि जैसे ही स्कूल में आपका एडमिशन हो जाए, अपनी पढ़ाई जारी रखें.  उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कक्षा में जो टीचर्स पढ़ाते हैं, अगर हम उसे ध्यान से पढ़ते रहें तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. विजिया का कहना है कि इस सफलता के पीछे माता-पिता और स्कूल के टीचर्स का योगदान रहा है.  बताती हैं कि स्कूल से बहुत मोटीवेट किया गया.  विजया ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी की.

सोशल मीडिया से दूरी
उन्होंने अपनी सफलता शेयर करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया से दूर रहीं. अगर सोशल मीडिया पर जाना होता तो ज्यादातर यूट्यूब पर पढ़ाई से संबंधित विषयों का अध्ययन करती हैं. उन्होंने  टिप्स देते हुए कहा कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है, तो अपने ड्रीम पर फोकस करना चाहिए. 

क्या बनना चाहती हैं ऑल इंडिया CBSE 12वीं टॉपर सावी जैन? शामली की बेटी ने बताया कैसे करती थीं पढ़ाई

UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश जल्द होगी पूरी, लेखपाल के हजारों पदों पर भर्तियों से सपने होंगे पूरे

 

TAGS

Trending news

;