उपराष्ट्रपति चुनाव: सरकार विपक्ष से पूछेगी? शशि थरूर के इस बयान में छिपा कोई राज!
Advertisement
trendingNow12865832

उपराष्ट्रपति चुनाव: सरकार विपक्ष से पूछेगी? शशि थरूर के इस बयान में छिपा कोई राज!

Shashi Tharoor news: कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष एक संयुक्त उम्मीदवार उतार सकता है, जबकि बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में पर्याप्त संख्याबल है. इसके बावजूद चुनाव में दोनों पक्षों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

Vice President Elections 2025: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसे लेकर राजनीतिक दलों में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. ताजा मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने शनिवार को कहा कि जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद उन्हें नहीं पता कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह साफ है कि वह व्यक्ति सत्तारूढ़ बीजेपी का उम्मीदवार होगा.

कौन बनेगा उप-राष्ट्रपति?

थरूर ने कहा, 'हम बस इतना जानते हैं कि उप-राष्ट्रपति पद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को नामित किया जाएगा जिसे सत्तारूढ़ दल नामित करेगा. हम मतदाताओं की संरचना पहले से ही जानते हैं. ये संसद के दोनों सदनों का चुनाव है. राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत, जहां राज्य विधान सभाएं भी मतदान करती हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति के लिए केवल लोकसभा और राज्यसभा ही मतदान करती हैं. इसलिए हमें बहुमत पहले से ही पता है. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अगला उपराष्ट्रपति सत्तारूढ़ दल का उम्मीदवार होगा. 

भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? ये नाम चर्चा में हैं

थरूर ने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि वे विपक्ष से भी सलाह-मशविरा करेंगे, लेकिन कौन जाने.' उनका यह फैसला आश्चर्यजनक था, क्योंकि उनका कार्यकाल अभी दो साल से ज़्यादा बाकी था. वे पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने किसी उच्च पद के लिए चुनाव लड़े बिना ही कार्यकाल के बीच में ही पद छोड़ दिया.वी वी गिरि और आर वेंकटरमन ने भी क्रमशः 1969 और 1987 में कार्यकाल के बीच में ही पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उस समय दोनों राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे.

कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार उतार सकता है, जबकि बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में पर्याप्त संख्याबल है. इसके बावजूद चुनाव में दोनों पक्षों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

FAQ

सवाल- उपराष्ट्रपति चुनाव कब होगा?
जवाब- 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होगा.

सवाल-  उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन वोटिंग करता है?
जवाब- उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल देश के सांसद ही वोटिंग कर सकते हैं.

सवाल- जगदीप धनखड़ ने कब इस्तीफा दिया?
जवाब- 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;