DNA Analysis: भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया. आपको ये भी पता होगा कि DNA में ही सबसे पहले हमने ये अभियान शुरू किया था. हमने कहा था कि भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. क्योंकि ये देश की भावना के खिलाफ है.
Trending Photos
DNA Analysis: छांगुर पर नए खुलासे से साफ है कि धर्मांतरण के नेटवर्क को जाकिर नाइक जैसे कुख्यात धार्मिक उन्मादियों का समर्थन था. ये उन्मादी धर्मांतरण से भारत की धार्मिक संरचना को बदलना चाहते हैं. लेकिन इनकी साजिश नाकाम हुई और नाकाम होती रहेगी. ठीक उसी तरह जैसे पाकिस्तानी क्रिकेट के मुनीर यानी शाहिद अफरीदी का एजेंडा नाकाम हुआ है. भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होने की वजह से शाहिद अफरीदी कैसे बौखला गया है. और इस बौखलाहट में भारतीय खिलाड़ी के साथ बदतमीजी कर रहा है. अफरीदी की तरह कुछ लोग हमसे भी बहुत नाराज हैं. खासकर पाकिस्तानी प्रेमी क्लब. वजह आप जानते ही होंगे क्योंकि हमारी मुहिम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया.
आपको ये भी पता होगा कि DNA में ही सबसे पहले हमने ये अभियान शुरू किया था. हमने कहा था कि भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. क्योंकि ये देश की भावना के खिलाफ है. आज हम,उन खिलाड़ियों और आयोजकों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने देश की भावना का मान रखा.आज हम, आप सभी DNA मित्रों को भी बधाई देना चाहते हैं, क्योंकि आप हमारी मुहिम से जुड़े और अपनी आवाज, ब्रिटेन में बैठे भारत के उन खिलाड़ियों और आयोजकों तक पहुंचाई. जो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का मन बना चुके थे. अब जब मैच रद्द हो चुका है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एजेंडा.
#DNAWithRahulSinha | पाकिस्तान से NO खेल..अफरीदी की साजिश फेल! भारत ने मैच ना खेलकर..अफरीदी को कैसे हराया?#DNA #PahalgamYaPakistan #INDvsPAK #WCL #ShahidAfridi@RahulSinhaTV pic.twitter.com/ChXrqlo49e
— Zee News (@ZeeNews) July 21, 2025
शाहिद अफरीदी की बदतमीजी
फेल हो चुका है तब, शाहिद अफरीदी जैसा खिलाड़ी बदतमीजी पर उतर आया है. वो भारतीय खिलाड़ियों का नाम ले-लेकर अनाप-शनाप बोल रहा है. इसलिए आज हम अफरीदी की वैचारिक मरम्मत करेंगे. DNA मित्रों, पिछले 36 घंटे से सोशल मीडिया पर बहुत सारे देशवासी देश के लीजेंड क्रिकेटर को धन्यवाद कह रहे हैं. आज हमें अपने लीजेंड्स को धन्यवाद जरूर कहना चाहिए. थोड़ी देर से ही सही हमारे लीजेंड्स ने सही फैसला लिया. पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने का फैसला कर हमारे लीजेंड्स ने बता दिया की देश पहले है खेल बाद में, मित्रों हरभजन सिंह की ये तस्वीर भी वायरल है. इस तस्वीर को लेकर हरभजन सिंह को ट्रोल किया जा रहा है.
पाकिस्तान के गाल पर जो तमाचा
अजय देवगन की तस्वीर पर भी सवाल उठ रहे हैं. हम आज यही कहेंगे कि देश को बड़ा दिल दिखाते हुए आज इन तस्वीरों को भुला देना चाहिए. आज दिन है कि हम अपने लीजेंड्स की प्रशंसा करे. आज दिन है कि हम अपने लीजेंड्स को धन्यवाद कहें. हमारे लीजेंड्स ने पाकिस्तान के गाल पर जो तमाचा जड़ा है उसकी चोट पाकिस्तानी लंदन से लाहौर तक महसूस कर रहे हैं.
राष्ट्रवाद की पीच पर पाकिस्तानी टीम की धुनाई
जैसे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में मुनीर की फौज की पिटाई की थी. वैसे ही राष्ट्रवाद की पीच पर भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तानी टीम की धुनाई की है. जैसे भारतीय शूरवीरों की पिटाई से मुनीर बौखला गया था. ठीक वैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट का मुनीर शाहीद अफरीदी भी बौखला गया है. लेकिन अफरीदी मुनीर से ज्यादा शातिर है. सुनिए बौखलाहट में भी कैसे वो गोल-मटोल बातें कर खेल के नाम पर आतंकी समर्थक अपने संरक्षकों को डिफेंड करने की कोशिश कर रहा है.
सांप हमेशा सांप ही रहता है
मित्रों शहद में विष मिलाने से विष का दुष्प्रभाव कम नहीं होता. सांप हमेशा सांप ही रहता है. वो अवसर मिलते ही डसता है. वैसे ही शाहीद अफरीदी आज भारतीय लीजेंड्स की पिटाई के बाद बातचीत, साथ बैठना, मुलाकात, गप-शप जैसे मीठे-मीठे शब्दों का प्रयोग कर रहा है. लेकिन इन शब्दों के प्रयोग के पीछे उसका उदेश्य कुछ और है. आपको याद होगा ये वही शाहीद अफरीदी है जिसने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ और आतंकियों के समर्थन में पाकिस्तान में रैली निकाली थी. सोचिए, अगर भारतीय लीजेंड्स उसी अफरीदी के साथ मैच खेलते, मैदान में उससे हाथ मिलाते तो क्या अफरीदी उन तस्वीरों को पोस्ट कर भारतीय लीजेंड्स का और भारत के 140 करोड़ राष्ट्रवादियों का उपहास नहीं करता. वो जरूर ऐसा ही करता. यही हरसत दिल में लिए अफरीदी इंग्लैंड पहुंचा था. लेकिन हमारे लीजेंड्स ने उसकी इस हसरत को मिट्टी में मिला दिया.
मुनीर भक्त शाहीद अफरीदी के दिल में चुभ गई धवन की पोस्ट
DNA मित्रों शिखर धवन ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार करने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था कि देश सबसे पहले है. सोशल मीडिया पर शिखर धवन की राष्ट्रवादी भावना से भरी ये पोस्ट मुनीर भक्त शाहीद अफरीदी के दिल में चुभ गई. भारत के साथ दोस्ती और मैच की बात करनेवाला अफरीदी शिखर धवन की पोस्ट देखकर बदजुबानी पर उतर आया. उसने शिखर धवन के बारे में क्या कहा आज हम ये नहीं सुनाएगें. हां आज हम आपको ये जरूर बताएंगे की शिखर धवन ने पहले भी कैसे अफरीदी की वैचारिक मरम्मत की थी.
इसी साल 28 अप्रैल को शिखर धवन ने अफरीदी को आईना दिखाया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अफरीदी सोशल मीडिया पर भारत के पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को प्रचारित कर रहा था. तब शिखर धवन ने कहा था करगिल में भी हराया था. हमें भारतीय सेना पर गर्व है शिखर ने तब बदजुबान अफरीदी को पाकिस्तान की तरक्की में दिमाग लगाने की सलाह दी थी.
मुनीर की कायर सेना की तारीफ
लेकिन जैसे की विद्वान कहते हैं मूर्खों को अच्छी सलाह समझ में नहीं आती. यही अफरीदी के साथ हुआ. उसके मन में पाकिस्तान की तरक्की नहीं भारत का विरोध बसा हुआ है. शिखर धवन की नेक सलाह के बाद भी वो पाकिस्तान की आतंकी सेना की वर्दी पहनकर बॉर्डर पर पहुंच गया था. और मुनीर की कायर सेना की तारीफ करने लगा था.
भारतीय शूरवीरों ऑपरेशन सिंदूर में मुनीर की आतंकी फौज को सबक सिखाया. अब भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तानी टीम को सबक सिखाया है. आज हम शाहीद अफरीदी को आईना दिखाएंगे. आज हम कहेंगे की. आतंकियों के समर्थन में रैली करनेवाले और खेल भावना का दिखावा करनेवाले अफरीदी को अपने संरक्षक आसिम मुनीर से आज पूछना चाहिए की.
पाकिस्तान की फौज आतंकियों को ट्रेनिंग और पैसा क्यों देती है?
पाकिस्तान की आतंकी फौज धर्म पूछकर हत्या करनेवाले आतंकियों का संरक्षण क्यों देती है? पाकिस्तान की फौज आतंकियों को ट्रेनिंग और पैसा क्यों देती है? पाकिस्तान सरकार आतंकियों के ध्वस्त जो चुके ठिकानों की मरम्मत के लिए पैसे क्यों दे रही है. क्यों मुनीर लश्कर और जैश को आतंकी ट्रेनिंग का हेडक्वार्टर बनाने के लिए जमीन दे रहा है.
DAN मित्रों मुनीर की तरह ही रीलबाजी का शौक रखनेवाला अफरीदी ये सवाल नहीं पूछेगा. हां वो अपने वैचारिक विचलन को छिपाने के लिए शब्ज जाल रचेगा. गोल-मटोल शब्दों का प्रयोग कर वो दया का पात्र बनने की कोशिश करेगा. शब्दों वाली यही चालाकी अफरीदी ने दिखाई है. भारतीय लीजेंड्स ने जब पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया तो सुनिए भारत विरोधी अफरीदी के अंदर कैसे अचानक खेल भावना का विस्फोट होने लगा.
140 करोड़ भारतीयों के लिए पहले राष्ट्र है
DNA मित्रों आज हम शाहीद अफरीदी से कहना चाहेंगे कि खेल पहले नहीं है. 140 करोड़ भारतीयों के लिए पहले राष्ट्र है. भारतीय लीजेंड्स के लिए क्रिकेट पहले नहीं है. राष्ट्रवाद पहले हैं. ये बात अफरीदी भी जानता है. इसलिए वो बौखलाया हुआ है.
आतंकियों से अफरीदी परिवार का पुराना नाता
DNA मित्रों खेल भावना का हवाला देनेवाले शाहीद अफरीदी से जुड़ी एक और जानकारी हम आपके साथ जरूर शेयर करना चाहेंगे. ये वही शाहिद अफरीदी है कि जिसके आतंकी भाई शाकिब अफरीदी को वर्ष 2003 में BSF ने मुठभेड़ में मार गिराया था. शाहिद का आतंकी भाई शाकिब हरकत-उल-अंसार का कमांडर हुआ करता था. यानी आतंकियों से अफरीदी परिवार का नाता पुराना है. इसलिए अफरीदी पहले भारतीय शूरवीरों पर सवाल उठाता है और पिटने के बाद खेल भावना की आड़ लेकर अपने भारत विरोधी मंसूबों को छिपाने की कोशिश करता है. आज हम शाहिद अफरीदी से कहेंगे कि उसे भारतीय खिलाडियों पर टिप्प्णी करने के बजाए पाकिस्तान की दशा और दुर्दशा देखनी चाहिए.उसे देखना चाहिए की कैसे शहबाज भारत के बातचीत के लिए गुहार लगा रहे हैं. उसे ये देखना चाहिए की सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद कैसे पाकिस्तान भारत से बाढ़ से जुड़ी जानकारी शेयर करने की भीख मांग रहा है.
DNA मित्रों आज हम कहेंगे की जब जी न्यूज़ अभियान चलाता है तो उस अभियान से हिन्दुस्तान जुड़ता है. जब हिन्दुस्तान जुड़ता है तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द कराना पड़ता है. और जब मैच रद्द होता है तो लंदन से लाहौर तक पाकिस्तानी बौखला जाते हैं.