RG Kar Rape Victim Father: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या मामले मामले में पीड़ित परिवार अभी-भी इंसाफ की गुहार लगा रहा है. पीड़िता के पिता दिल्ली पहुंचे हैं.
Trending Photos
RG Kar Rape Victim Father: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और कत्ल मामला अभी-भी सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़िता के पिता ने दर्द बयान करते हुए कहा कि वो दिल्ली में बहुत सी उम्मीदें लेकर आए हैं, क्योंकि एक साल से हम लोग इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर आरोप गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,'हम उम्मीद लेकर दिल्ली आए हैं. एक साल हो गया है और हम इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. हम कल सीबीआई डायरेक्टर से मिलने की कोशिश करेंगे. बंगाल सरकार पैसे देकर और वोट लेकर सत्ता में बने रहने के लिए सब कुछ कर रही है. उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है.'
#WATCH | Delhi: Father of RG Kar Medical College rape and murder victim says, "We have come to Delhi with hope. It has been a year now, and we have been roaming around for justice...We will try to meet the CBI director tomorrow...The Bengal government is doing everything to stay… pic.twitter.com/3g6ESIywUw
— ANI (@ANI) August 6, 2025
पीड़िता के पिता ने आगे कहा,'सीबीआई में हमारा आईओ हर बात पर झूठ बोलता है. इसमें कम से कम 30 से 40 लोग शामिल हैं. वह व्यक्ति जो सबूत मिटाने में शामिल है, जिसे हमने अपनी आंखों से देखा है लेकिन सीबीआई ने इस पर आंखें मूंद ली है; वह कुछ नहीं कर रही है. सीबीआई को जो करना चाहिए था, वह नहीं कर रही है. हमें न्याय चाहिए. समाज में जो कुछ भी हो रहा है, पश्चिम बंगाल न्याय के साथ समाप्त होगा.'
बता दें कि 9 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मौजूद RG कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. कॉलेज में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद देशभर में गुस्सा की लहर छा गई थी और जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए थे. विरोध प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी थी