'ममता सरकार पैसा देकर सत्ता में बनी है, CBI आंख मूंदकर कुछ नहीं कर रही', छलका आरजी कर रेप पीड़िता के पिता का दर्द
Advertisement
trendingNow12869973

'ममता सरकार पैसा देकर सत्ता में बनी है, CBI आंख मूंदकर कुछ नहीं कर रही', छलका आरजी कर रेप पीड़िता के पिता का दर्द

RG Kar Rape Victim Father: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या मामले मामले में पीड़ित परिवार अभी-भी इंसाफ की गुहार लगा रहा है. पीड़िता के पिता दिल्ली पहुंचे हैं. 

'ममता सरकार पैसा देकर सत्ता में बनी है, CBI आंख मूंदकर कुछ नहीं कर रही', छलका आरजी कर रेप पीड़िता के पिता का दर्द

RG Kar Rape Victim Father: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और कत्ल मामला अभी-भी सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़िता के पिता ने दर्द बयान करते हुए कहा कि वो दिल्ली में बहुत सी उम्मीदें लेकर आए हैं, क्योंकि एक साल से हम लोग इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर आरोप गंभीर आरोप लगाए हैं.

सत्ता में बने रहने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही सरकार

पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,'हम उम्मीद लेकर दिल्ली आए हैं. एक साल हो गया है और हम इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. हम कल सीबीआई डायरेक्टर से मिलने की कोशिश करेंगे. बंगाल सरकार पैसे देकर और वोट लेकर सत्ता में बने रहने के लिए सब कुछ कर रही है. उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है.' 

'CBI ने मूंद रखी हैं आंखें'

पीड़िता के पिता ने आगे कहा,'सीबीआई में हमारा आईओ हर बात पर झूठ बोलता है. इसमें कम से कम 30 से 40 लोग शामिल हैं. वह व्यक्ति जो सबूत मिटाने में शामिल है, जिसे हमने अपनी आंखों से देखा है लेकिन सीबीआई ने इस पर आंखें मूंद ली है; वह कुछ नहीं कर रही है. सीबीआई को जो करना चाहिए था, वह नहीं कर रही है. हमें न्याय चाहिए. समाज में जो कुछ भी हो रहा है, पश्चिम बंगाल न्याय के साथ समाप्त होगा.'

क्या है RG कर रेप मामला?

बता दें कि 9 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मौजूद RG कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. कॉलेज में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद देशभर में गुस्सा की लहर छा गई थी और जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए थे. विरोध प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी थी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;